-बिहटा के अमहारा में नाइलिट के भवन का हुआ इनॉगरेशन

क्कन्ञ्जहृन्: सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत जिस तरह से बझ रहा है, उससे लगता है कि फ्यूचर में ¨हदुस्तान विश्व की अगुवाई करेगा। देश की 130 करोड़ की आबादी में 121 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल होना बदलते भारत का प्रमाण है। यह बातें सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहीं। वे बिहटा के अमहारा में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के नवनिर्मित भवन और परिसर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से डिजिटल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने आइटी, आटी और आइटी के तहत हो रहे बदलाव पर प्रकाश डाला। आइटी मतलब (भारत की प्रतिभा), आइटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और आइटी (इंडिया टूमॉरो) की रफ्तार से भारत काम कर रहा है। इस प्रयास का ही प्रतिफल है कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा ई-मार्केट है।

नाइलिट की अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि नाइलिट के स्थाई परिसर की स्थापना बिहार राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास की प्रतिबद्धता दर्शाती है। डिजिटल इंडिया में नाइलिट की अहम भूमिका है। डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाएं तकनीक पर आधारित है। आधार-मोबाइल फोन लिंकिंग ने जहां लाभार्थियों तक वास्तविक लाभ पहुंचाने में मदद की है वहीं बिचौलियों को समाप्त करने में हेल्प कर रहा है.नाइलिट के इस नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार द्वारा रिमोट से किया गया। डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव और नाइलिट के महानिदेशक राजीव कुमार ने भी अपनी बातें रखी।