पटना (ब्यूरो)। सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 357 वें प्रकाशोत्सव पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से 16 जनवरी को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से तीन बजे दिन में नगर कीर्तन निकलेगा। पांच जनवरी से 11 दिनों तक प्रतिदिन सुबह में तख्त साहिब से प्रभातफेरी निकलेगी। जिसका समापन 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से होगा। 16 जनवरी को गायघाट से चार किलोमीटर लंबा नगर-कीर्तन निकालने की तैयारी है। 17 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर में मुख्य समारोह व देर रात प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी तख्त श्री हरिमंदिर मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही व महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को दी।

- पहली प्रभातफेरी तख्त साहिब क्षेत्र में करेगी भ्रमण

प्रबंधक समिति के सचिव सरदार हरवंश सिंह ने बताया कि पहले दिन पांच जनवरी की भोर में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकलने वाली प्रभातफेरी श्री गुरु गोविंद सिंह मार्ग, मंगल तालाब, दीरापर, कालीस्थान, बाललीला गुरुद्वारा, हरिमंदिर गली होते तख्त श्री हरिमंदिर साहिब लौटेगी।

- बड़ी प्रभात फेरी में 40 हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल

प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से साढ़े चार बजे भोर में बैंड-बाजा, रोशनी, पंथ के झूलते निशान साहिब पंच-प्यारे की अगुवाई में निकलेगी। बड़ी प्रभातफेरी में 40 हजार से अधिक देश-विदेश के साध-संगत के शामिल होने की संभावना है।

- साढ़े चार घंटे में गायघाट से पटना साहिब पहुंचेगा नगर कीर्तन

16 जनवरी को तीन बजे दिन में गायघाट से चार किलोमीटर लंबा नगर कीर्तन निकलेगा। इसके तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचने में रात के साढ़े सात बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। पंज-प्यारे की अगुवाई में निकले नगर कीर्तन में महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे व बुजुर्ग सिख श्रद्धालु शामिल होंगे।

- कवि व कीर्तन दरबार में संगत होगी निहाल

तख्त श्री हरिमंदिर में 15 जनवरी को तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ होगा। 15 जनवरी से मुख्य समारोह तक कवि व कीर्तन दरबार सजेगा। इसमें उच्च कोटि के कवि व रागी जत्था अपने कीर्तन से संगतों को निहाल करेंगे। मुख्य समारोह में देश-विदेश के प्रमुख संत व महापुरुष शामिल होंगे।