पटना (ब्यूरो)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ङ्क्षसह उर्फ ललन ङ्क्षसह के करीबी एवं पटना के बड़े ठीकेदार व होटल व्यवसायी गब्बू ङ्क्षसह और उनसे संबंधित लोगों के 26 ठिकानों पर शुक्रवार की अलसुबह आयकर की टीम ने छापेमारी की। पटना, छपरा के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भी छापेमारी हुई। यहां महत्वपूर्ण कागजातों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। खबर लिखने तक नोटों की गिनती जारी है। अब तक कुल 60 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है।

सरकारी ठेका लेने के लिए मशहूर
पटना के बिक्रम निवासी गब्बू ङ्क्षसह सरकारी ठेका लेने के लिए मशहूर हैं। इनके फर्म का नाम गोङ्क्षवदा कंस्ट्रक्शन है। एक्जीबिशन रोड पर इनका होटल रिपब्लिक है। बोङ्क्षरग रोड, बेली रोड सहित राजधानी के सर्वाधिक महंगे इलाकों में इनका आवासीय व कामर्शियल प्रोजेक्ट हैं। आयकर विभाग पिछले कई दिनों से इनके संबंध में इनपुट एकत्र कर रहा था। अधिकृत सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को गब्बू ङ्क्षसह के पटना स्थित 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा छपरा, नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद स्थित उनके ठिकानों पर भी छापे मारे गए। छापेमारी टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कुल 26 जगहों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी में महत्वपूर्ण कागजात के साथ ही बड़ी संख्या में नगदी बरामद की गई है। रात आठ बजे तक 60 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है। रकम में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि नोटों की गिनती अभी जारी है।

पटेल नगर में भी रेड
गब्बू ङ्क्षसह के अलावा इनके करीबी अरङ्क्षवद ङ्क्षसह के यहां भी शुक्रवार की सुबह छापेमारी की गई। उनका आवास पटना के पटेल नगर में है। वे बतौर पार्टनर गब्बू ङ्क्षसह के साथ निर्माण कार्य करते हैं। इसके अलावा गब्बू ङ्क्षसह से संबंधित अन्य लोगों के यहां भी छापेमारी की गई है। आयकर अधिकारी ने कहा कि यह आय से अधिक संपत्ति का मामला है। जब्त कागजातों को खंगाला जा रहा है। नियमानुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी। गब्बू ङ्क्षसह और संबंधितों को आयकर नोटिस भेजा जाएगा और उनसे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। जाहिर है गब्बू ङ्क्षसह और संबंधितों की परेशानी आगे बढ़ सकती है।