पटना (ब्यूरो)। टी.पी.एस। कॉलेज पटना में शनिवार को बोटनी डिपार्टमेंट के तत्वावधान में रिमोट सेंसिंग द्वारा जल गुणवत्ता की निगरानी विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुआ। इस कार्यशाला के समापन समारोह का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो। रिमझिम शील एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। एके नाग ने किया।


मुख्य अतिथि प्रो। रिमझिम शील ने इस कार्यशाला को शोधार्थी, छात्र-छात्राओं के लिए काफी लाभदायक बताया। इन्होंने जल संकट से बचाव के लिए कई सुझाव भी दिये। विशिष्ट अतिथि प्रो। एके। नाग ने बताया कि भारत में एशिया का सर्वोत्तम गुणात्‍मक जल स्‍त्रोत है। इसके बावजूद बिहार के कई जिले जैसे - रोहतास, बाका में जनवरी माह में वाटर स्‍ट्रेस उत्‍पन्‍न हो जाता है।

टीपीएस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने कार्यशाला के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। इस मौके पर कई शोधार्थी एवं विभिन्न कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आईआईआरएस इसरो के रिसर्च स्कॉलर प्रेम शंकर के द्वारा प्रदान किया। धन्यवाद व्यक्त डॉ। श्‍वेता शर्मा ने किया।