श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के पहले ही दिन सुरक्षा और नकल पर नकेल के दावे फेल होते दिखे। पहले ही दिन नकल करते हुए 91 परीक्षार्थी पकड़े गए। बताते चलें कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई दूसरी पाली 1.45 से शुरू हुई। परीक्षा देने के लिए पटना 82 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 8.30 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे। परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पहनकर आने की मनाही थी। ऐसे में परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहन कर आए परीक्षार्थियों के बाहर ही इसे उतार कर जाना पड़ा।

13 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 5 लाख 48 हजार 736 छात्र और 6 लाख 56 हजार 654 छात्राएं हैं। प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

- नालंदा में पकड़े गए सबसे अधिक

परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 91 स्टूडेंट्स पकड़े गए। इसमें पटना से 2, नालंदा से 13, भोजपुर से 4, गया 9, बक्सर से 1, नवादा से 4, औरंगाबाद से 1, अरवल से 12, बेतिया से 2, शिवहर से 3, सारण से 8, सिवान से 1, मधुबनी से 6, सहरसा से 2, सुपौल से 5, मधेपुरा से 7, भागलपुर से 4, बांका 1, मुंगेर से 1, खगडि़या 3, लखीसराय से 1 स्टूडेंट्स शामिल है। जिसमें गया जिले में 1 स्टूडेंट्स को किसी अन्य के जगह से परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया।

- केमिस्ट्री और पॉल। साइंस आज

इंटर मीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन पटना जिले के 82 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स के लिए रसायन विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली में कला संकाय के स्टूडेंट्स के लिए राजनीति शास्त्र की परीक्षा व वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।