PATNA : इंटर का रिजल्ट अब छह जून को आएगा। इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सात जून को रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार सात जून को दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि होने के कारण छह जून को ही रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है। मैट्रिक का रिजल्ट 20 जून को जारी होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष इंटर का रिजल्ट औसतन 35 फीसदी था। इस वर्ष 50 फीसदी सवाल वस्तुनिष्ठ पूछे गए थे। इससे रिजल्ट में सुधार की उम्मीद है। इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 12.8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जबकि मैट्रिक की परीक्षा में 17.70 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया।