-रंगदारी मांगने वाले छात्र को पुलिस ने किया अरेस्ट

क्कक्त्रहृढ्ढङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: पूर्णिया के जेडीयू एमपी संतोष कुमार कुशवाहा से फोन पर दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। एमपी की कंप्लेन पर पुलिस ने नाबालिग छात्र को अरेस्ट कर मोबाइल फोन भी ज?त कर लिया है। एमपी के मोबाइल फोन पर 21 जनवरी को छात्र ने फोन किया। उस समय एमपी हैदराबाद में थे। छात्र के कई बार कॉल करने पर एमपी ने जब बात की तो दो लाख रुपए मांगी गई। इसके बाद फोन रिसीव नहीं होने पर छात्र ने मैसेज कर पूछा कि क्या वे व्यस्त हैं? दूसरे दिन 22 जनवरी को एमपी के सपोर्टर को फोन कर कहा कि आपके एमपी फोन नहीं उठा रहे हैं। उनकी जान को खतरा है। इसके बाद सूचना पुलिस अफसरों को दी गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया। छात्र बिलरिया में मामा मनोज यादव के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। पुलिस जांच कर रही है।