पटना (ब्यूरो)। पीरबहोर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच शातिर चोरों को धर दबोचा गया। बाइक चोर महज 12 हजार रुपये में लाखों की बाइक को बेच देते थे । लंबे समय से पटना पुलिस के लिए बाइक चोर सिर दर्द बने हुआ था। पीरबहोर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग के सरगना सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं , पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक जब्त की है। इस गैंग का बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई
बताया जा रहा कि यह गिरोह बिहार से बाइक की चोरी कर उसे रांची, कोडरमा के अलावा अन्य राज्यों में भी बेचते थे। पुलिस को तीन दिन पहले गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी चौक के पास एक चोर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

मास्टर माइंड समेत पांच बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए चोर रोहित से कड़ी पूछताछ की। रोहित ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोल दिया और अपने गिरोह के सभी सदस्यों का खुलासा कर दिया। रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर स्थित बसंत जायसवाल के मकान से सन्नी कुमार नाम के चोर को पकड़ा। सन्नी मूलत रजौली के निवासी बताए जा रहे हैं। इसके बाद गया के वजीरगंज निवासी मोहित कुमार, सैदपुर नहर काली मंदिर से अनुराग राज और नवादा से गुड्डु कुमार को अरेस्ट किया गया। इन सभी के पास से पांच बाइक, विभिन्न कंपनी के चार एंड्राइड फोन व मास्टर की भी बरामद की गई।

कोडरमा के गिरोह को बेची जाती थी बाइक
चोरी की बाइक को ये सभी कोडरमा, रांची और दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे। अबतक गिरोह ने लगभग एक हजार से अधिक बाइक की चोरी कर दूसरे राज्यों में बेची है। सन्नी और गुड्डू बाइक के लिए मोहित, अनुराग और रोहित को प्रति बाइक चार हजार रुपये देते थे। चाहे कितनी भी महंगी बाइक हो सभी का दाम बस चार हजार रुपये ही मिलता था। लेकिन सन्नी और गुड्डू उसी बाइक को कोडरमा के गिरोह से 12 हजार रुपये में फाइनल कर बेच देते थे। इस संबंध में पटना के टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह पिछले पांच साल से बाइक चोरी कर रहा था। पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसमें इसी गैंग का हाथ था। सभी की गिरफ्तारी हो गई है। आगे की कार्यवाई की जाएगी।