PATNA : पटना की लाइफ लाइन गांधी सेतु के समानांतर प्रस्तावित 6 लेन के पुल के निर्माण का मामला उलझते हुए दिख रहा है। पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड के प्रस्ताव पर नीति आयोग ने यह सवाल उठाया कि जब गांधी सेतु को मोटी राशि खर्च कर दुरुस्त किया रहा है और इसके 20 किमी के अंदर कई पुलों का निर्माण होना है तो सेतु के समीप इस नए पुल के निर्माण पर इतनी बड़ी राशि के निवेश का क्या औचित्य है? 50 वर्षो के संभावित ट्रैफिक फ्लो के आकलन को तैयार करने को कहा गया है। पथ निर्माण विभाग को यह अध्ययन रिपोर्ट बनानी है। सेतु के समानांतर 6 लेन पुल के निर्माण को लेकर एलायनमेंट और डिजायन का काम पूरा कर लिया गया है। प्रोजेक्ट पर 3 हजार करोड़ का निवेश होना है। निवेश के प्रस्ताव को सरकार की अनुमति के बाद पीआईबी द्वारा इस बारे में नोट जारी किया जाना है।