पटना (ब्यूरो)। नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के मामले में सीबीआइ के विशेष जज अविनाश कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के चीफ कंट्रोलर आपरेशन अभय कुमार को छह मार्च तक के लिए जेल भेज दिया। सीबीआइ ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया था।

सीबीआइ ने चीफ कंट्रोलर आपरेशन अभय कुमार को उनके जोनल कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया। कंट्रोलर पहले सोनपुर में पदस्थापित थे, अब पूर्व मध्य रेल जोन हाजीपुर में कार्यरत हैं। उनके खिलाफ लालगंज के राज कुमार कपूर ने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए पांच लाख रुपये लेने और नौकरी नहीं होने की शिकायत सीबीआइ से की थी। शुक्रवार को वह 50 हजार रुपये दे रहे थे, इसी क्रम में सीबीआइ ने दबोच लिया।

चिकित्सा अधीक्षक व एक अन्य निलंबित

दूसरी ओर, विजिलेंस टीम ने गुरुवार देर रात सोनपुर रेल मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोज कांत गुप्ता के कार्यालय में छापेमारी की। खबर है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एक अन्य स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में कोई पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इसके पहले भी सीबीआइ यहां से एक डाक्टर को साथ ले गई थी।