पटना(ब्यूरो)। लाइफ में फिजिकल फिटनेस और अच्छी हेल्थ बेहद जरूरी है। आप अपनी फिटनेस का ध्यान रखें और संतुलित जीवन शैली को अपनाए। ये बातें संडे को निफ्ट पटना के ग्रेजुएशन सेरेमनी में गेस्ट स्पीकर एवं इंडस्ट्री एक्सपर्ट शाहीन जमील ने कही। आगे उन्होंने स्नातकों से अपनी प्राथमिकता को बेहतर ढंग से रखने और जीवन की दौड़ में जीतने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक खेलों और खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि यह शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है और टीमवर्क, अनुशासन और दृढ़ता को बढ़ावा देता है। इस मौके पर साथ में उर्वशी गुप्ता और निफ्ट के फैकल्टी मेंबर्स ने भी साथ में स्नातक छात्रों की उपलब्धियों और इसके पीछे के मेहनत को याद रखने की सीख दी। निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी।


216 स्नातक शामिल हुए
ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर निफ्ट के 216 ग्रेजुएट शामिल हुए् जो कि विभिन्न डिपार्टमेंट से थे।
उर्वशी गुप्ता ने गलतियों से सीखने पर अपने ज्ञान को साझा किया। उन्होंने छात्रों को विकास के अवसर के रूप में विफलता को गले लगाने और गलती करने से कभी नहीं डरने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ने कहा, गलतियां अपरिहार्य हैं, लेकिन उनसे सीखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जोखिम लेने, सीमाओं को आगे बढ़ाने और लगातार विकसित होने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, सफलता उन्हें मिलती है, जो गलतियां करने से डरते नहीं हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें दोबारा न किया जाए।

कौशल की सराहना की
निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने अपने संबोधन में स्नातक छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके शैक्षणिक यात्रा के दौरान उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण को पहचानते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इन युवा पेशेवरों के भविष्य को आकार देने और उन्हें फैशन की गतिशील दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए संकाय सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संदीप पौंडरिक, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार ने दीप प्रज्वलित कर शाम के सत्र का शुभारंभ किया। दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्नातक समारोह फैशन डिजाइन विभाग के डिजाइन संग्रह के साथ फैशन शो के साथ समाप्त हुआ, इसके बाद छात्रों के बीच स्मृति चिन्ह वितरण किया गया।

---------------