-नक्सलियों के डर से गांव से भाग कर स्कूल में थे ग्रामीण

छ्वन्रूढ्ढ/क्कन्ञ्जहृन्: जमुई के बरहट थाना अंतर्गत हाईस्कूल, पचेश्वरी में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात स्कूल पर हमला कर कुमरतरी निवासी दो भाइयों मदन व प्रमोद कोड़ा की हत्या कर दी और दो दर्जन ग्रामीणों के साथ मारपीट की। तीसरे भाई रंजीत कोड़ा किसी तरह भाग कर जान बचाई। नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर भागे ग्रामीणों को प्रशासन ने स्कूल में रखवाया है। नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी भी दी है।

कुल्हाड़ी से दरवाजा काटा

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात रंजीत कोड़ा शौच जाने के लिए स्कूल के बाहर चापाकल पर पानी भर रहे थे। इसी बीच पचेश्वरी गांव के पिछले भाग से कुछ लोगों को आते देख उन्हें शक हुआ और वह भाग निकले। नक्सलियों ने कुछ दूर तक उनका पीछा करने के बाद स्कूल भवन में पहुंचकर दूसरे तल पर से लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान प्रमोद कोड़ा ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, लेकिन नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से दरवाजा काट दिया। इसके बाद प्रमोद की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। प्रमोद के भाई मदन भी बाथरूम में छिपे थे। दरवाजा तोड़कर नक्सलियों ने इनकी भी तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों को बांधकर पीटा। जिसमें राजो कोड़ा के सिर पर गंभीर चोट लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ घंटे तक नक्सली उत्पात मचाते रहे, लेकिन सूचना देने के बावजूद पुलिस सुबह में पहुंची। इधर, मृतकों के भाई रंजीत कोड़ा ने बताया कि नक्सली अर्जुन कोड़ा दस्ते का नेतृत्व कर रहा था। 20 की संख्या में पहुंचे नक्सली वर्दी पहने हुए थे। गुरमाहा गांव का मिट्ठू कोड़ा व रमेश कोड़ा भी शामिल था।