-बोले, अब भी है वक्तबीजेपी नीतीश के आगे घुटने न टेके

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: शनिवार को एनडीए से नाता तोड़ने का संकेत देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस नाव की पतवार नीतीश कुमार के हाथ में होगी, उसका डूबना तय है। और डूबने वाली नाव की सवारी करने का मतलब आत्महत्या करना है। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार के आगे घुटने न टेके और पतवार अपने हाथ में ले। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने रालोसपा की सीट तय कर लेने के लिए भाजपा को 30 नवंबर तक का समय दिया था। लेकिन भाजपा ने कोई पहल नहीं की। ऐसा लगता है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने घुटने टेक दिए हैं। मैंने नीतीश कुमार के एनडीए में आने से पहले ही कहा था कि जिस नाव पर नीतीश कुमार सवारी करेंगे, वह डूबेगी ही। उनके एनडीए में आने के बाद अपेक्षा थी कि पतवार भाजपा अपने हाथों में रखेगी। लेकिन जो रवैया है, उससे लगता है कि भाजपा ने नीतीश कुमार के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 4-5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में रालोसपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर है जिसमें सबकी राय से तय होगा कि हमें एनडीए में रहना है या नहीं। वहां हम आगे की रणनीति तय करेंगे। पार्टी के नेताओं से वहीं बातचीत होगी।