- कहा, नोटबंदी का विरोध करने से पहले गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए लालू को

PATNA: लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है। नोटबंदी पर लालू द्वारा आंदोलन के एलान पर पासवान ने कहा कि लालू गुड़ खाते हैं लेकिन गुलगुला से परहेज करते हैं। यदि नोटबंदी का हश्र भी कांग्रेस की नसबंदी की तरह होने वाला है तो लालू को नोटबंदी का खुलकर समर्थन कर रहे सीएम नीतीश कुमार से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए। एक तरफ सत्ता सुख के लिए जेडीयू के साथ सरकार में बने हैं तो दूसरी ओर नोटबंदी को लेकर सीएम का ही विरोध कर रहे हैं।

खरीददारी में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

दो दिवसीय पटना दौरे पर आए पासवान ने संडे को मीडिया से बातचीत में कहा कि एक तरफ देश की गरीब जनता नोटबंदी को समर्थन दे रही है तो दूसरी ओर आरजेडी, बसपा, टीएमसी और सपा जैसी पार्टियां विरोध में खड़ी हैं। लालू यदि नोटबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के विचार से सहमत नहीं हैं तो उन्हें तीन दलों के गठबंधन से अलग हो जाना चाहिए। नीतीश ने कांगेस की नसबंदी का तो विरोध किया था लेकिन नोटबंदी के समर्थन में हैं। यह गठबंधन की एकता पर सवाल उठाता है। पासवान ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में नोटबंदी के बाद लोगों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित करेंगे। छोटी खरीददारी में भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल शुरू हो गया है।