पटना (ब्यूरो)। औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा जंगल के लडूइया और बांसडीह पहाड़ी पर नक्सल अभियान में लगी टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां नक्सलियों द्वारा बंकर में छिपाकर रखे गए 1068 कारतूस बरामद किए गए। बरामद कारतूस अत्याधुनिक हथियार एसएलआर के हैं। कारतूस के अलावा एसएलआर की पांच मैगजीन, इंसास की 11 मैगजीन और 315 बोर रायफल की 23 मैगजीन बरामद की गई है। रायफल के 13 बोल्ट के अलावा 1500 केजी यूरिया, 1000 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 35 किलोग्राम अल्युमिनियम पाउडर, एक स्टील कंटेनर, एक प्लास्टिक कंटेनर व लोहे की दो ड्रम के साथ अन्य सामान बरामद किए गए हैं। कारतूस, बोल्ट और मैगजीन के अलावा मिले सभी सामान को जंगल में ही सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है।

नक्सली भागने में रहे सफल
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छकरबंधा जंगल में नक्सलियों के होने और नक्सल अभियान की टीम पर हमला करने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ कोबरा और एसएससबी के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा बंकर में छिपाकर रखे गए कारतूस समेत अन्य सभी सामान को बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन को देख नक्सली भागने में सफल रहे।

14 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी
एसपी ने बताया कि सामान की बरामदगी मामले में 14 नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर थाने में प्राथमिकी की गई है। उन्होंने कि इस जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से लगातार बरामद हो रहे सामान और उनकी हो रही गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।