पटना ब्‍यूरो। प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है। इसकी अलग मिसाल बन रही है पटना की आठ वर्षीय उन्नति सिंह। उन्नति पटना गोल्फ क्लब में चल रहे 51वां वार्षिक गोल्फ में प्रतिभाग करने पहुंची है। इनके खेल कौशल को देखकर हर कोई दंग है। हो भी क्यों न महज सात साल की उम्र में इनके शॉटर्स होल को छुने से नहीं चुकती।

पटना के पाटलीपुत्रा निवासी व्यवसायी राजीव कुमार व नेहा शर्मा की बेटी उन्नति ने एक साल पहले ही गोल्फ स्टिक को थामा। गुड़गांव में रहकर गोल्फ की बारिकियों को धार दे रही आईजीओ नॉर्थ इंडिया टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल कर नेशनल—इंटरनेशनल प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति हासिल कर ली। उन्नति की मां नेहा सिंह ने बताया कि उसने एक साल पहले अपने बड़े चाचा केशव कुमार व चचेरे भाई को गोल्फ खेलता देकर स्टिक थामा था। आज उसका लक्ष्य इंटरनेशनल प्लेयर बनना है। नेहा ने बताया की उन्नति अपनी पढ़ाई के अलावा करीब दो से तीन घंटे प्रतिदिन खेल को देती है।

गोल्फर अमन राज होंगे मुख्य आकर्षण

एनुअल गोल्फ टूर्नामेंट में बिहार के इंटरनेशनल गोल्फर अमन राज से उम्मीदें ज्यादा हैं। इंटरनेशनल सीरीज सिंगापुर ऑफ एशियन टूर में होल इन वन हासिल कर चैंपियन बने अमन इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अमन पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता और गोल्फ कोच शशि राज सिन्हा हैं। अमन भारत के एकमात्र ऐसे गोल्फ प्लेयर हैं जिन्हें एशियाई टूर गोल्फ टूर्नामेंट में होल इन वन मिला है। बता दें कि 5 मई 1995 को जन्में अमन का जन्म और पालन-पोषण पटना में हुआ था। एक छात्र के रूप में उन्होंने पटना गोल्फ क्लब में गोल्फ खेला। उन्होंने 3 साल की उम्र से ही अपने पिता शशि राज सिन्हा के मार्गदर्शन में गोल्फ सीखना शुरू कर दिया था। सात साल की उम्र में, उन्होंने आउटस्टेशन गोल्फ टूर्नामेंट में पुरस्कार जीता। आज अमन भारतीय रेटिंग में नंबर टू प्लेयर है। उनकी उपलब्धि है कि पिछले एक साल में अमन ने सभी नेशनल गोल्फ की ट्रॉफी अपने नाम कर रखी है।