पटना (ब्यूरो)। बोरिंग रोड के पीछे, वेस्ट बोरिंग कैनाल एरिया की घनी आबादी के बीच 'खतरे का नालाÓ बहता है। कहने को तो यह आनंदपुरी नाला है लेकिन हकीकत यह है कि यहां का आनंद नाले की वजह से छीन सकता है। आनंदपुरी नाला में पहले भी कुछ लोगों के गिरने की घटना हो चुकी है और नाला का एक छोर इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुका है कि सड़क के ठीक नीचे की जमीन नाले में ध्वस्त होकर समा चुकी है। ऐसे में कभी कोई दो पहिया सवार, या कार भी नाला में समा सकती है। ऐसा बड़ा हादसा करीब तीन साल पहले मंदिरी नाला में हो चुका है। लोगों में दहशत भी है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मामले की पड़ताल की।

लोग संघर्ष करते रहे
आनंदपुरी नाला का कुछ हिस्सा पर सड़क बना हुआ है। स्थानीय नागरिक अजित कुमार और गणेश ने बताया कि नाला से सटे कस्तुरबा पथ हनमान मंदिर के पास सड़क निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने काफी संघर्ष किया। इसके बाद ही यहां पर सड़क बनाई गई। गणेश ने बताया कि आनंदपुरी नाला ढंक दिया जाएगा, यह आज की घोषणा नहीं है। सबसे पहले जब महेश्वर हजारी नगर विकास विभाग के मंत्री थे, तब इसकी घोषणा की गई थी। लेकिन बाते हवा-हवाई ही रह गई।

स्मार्ट सिटी में प्रस्ताव पारित
जानकारी हो कि करीब दो माह पहले ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनंदपुरी नाला पर सड़क ढ़ाल दिये जाने का प्रस्ताव आ चुका है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें नगर विकास विभाग की ओर से ही काम आगे बढ़ाने की पहल हो सकती है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट नेहरू नगर पर सड़क बनाए जाने का जारी है, जो वन विभाग के कार्यालय से होते हुए आगे राजापुर की ओर है। जानकारी हो कि 18 मई, 2022 को स्मार्ट सिटी की बैठक में एक प्रजेंटेशन के दौरान आनंदपुरी नाला पर सड़क बनाने की बात हुई भी थी। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया था कि एबीडी एरिया का विस्तार होगा। यह स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी लेवल की मीटिंग थी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि
आनंदपुरी का पुरा इलाका नाला के दोनों हिस्सों पर बसा है। यहां पर स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब 150 फीट तक हिस्सा नाले से सटा है और सका और इसका निमार्ण विधायक नितिन नवीन ने अपने फंड से कराया था। हालांकि यह एक हिस्सा है। यह कहते हुए आगे गणेश कुमार ने बताया कि यदि इस नाला पर सड़क बन जाएगा तो कम से कम एएन कालेज बोरिंग रोड वाले हिस्से पर ट्रैफिक लोड़ कम होगा। वहीं, स्थानीय नागरिक रितेश रंजन ने बताया कि इस इलाके में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहते हैं और नाला बनने से उन्हें कोचिंग, हॉस्टल और कॉलेज में जाने में की सुविधा बढ़ जाएगी। साथ ही दुंर्गंध से भी राहत मिलेगी।

आनंदपुरी नाला
लंबाई - 3050 मीटर
वार्ड 22 और 23 के बीच से होते हुए यह नाला बहता है।
वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड का पूरा रिहाइशी इलाका इसमें शामिल है।
खुला नाला के कारण हादसे का हमेशा डर बना रहता है।
वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड और एएन कॉलेज की ओर जाने के लिए आनंदपुरी नाले का प्रयोग होता है।