क्कन्ञ्जहृन्: मडुवाडीह से पटना के बीच आरा-बक्सर के रास्ते चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आज सोमवार से प्रारम्भ हो जाएगा। ट्रेन को पहली बार मडुआडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे। इसके लिए ट्रेन का विशेष परिचालन सोमवार को किया जाएगा और शाम 4.15 बजे पीएम ट्रेन को पटना के लिए रवाना करेंगे। पहले दिन ट्रेन पटना जाने के लिए शाम साढ़े छह बजे बक्सर आएगी। वहीं, मंगलवार से रूटीन परिचालन शुरू होगा और डाउन में ट्रेन सुबह 8.41 बजे बक्सर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 8.43 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

ट्रेन सुबह 8.43 बजे बक्सर से खुलेगी

रविवार को नई ट्रेन की आरा व बक्सर में ठहराव की टाइ¨मग जारी की गई। डाउन में ट्रेन सुबह 8.43 बजे बक्सर से खुलेगी। इसके बाद 9.40 बजे आरा पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद पटना के लिए खुलेगी। अप में पटना से ट्रेन शाम 5.45 बजे खुलेगी, आरा आएगी और 6.22 बजे खुलकर शाम 7 बजे बक्सर पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने की वजह से 63234 डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर के समय में बदलाव किया गया है। यह अब सुबह 7 बजकर 30 मिनट के बदले 7.40 बजे मुगलसराय से खुलेगी। दिलदारनगर से पटना के बीच टाइ¨मग यथावत रहेगा।