अब भी जस का तस खुला है

आनंदपुरी गली रोड नंबर पांच में खुले मैनहोल की शिकायत निगम को कई बार की गयी, पर अब भी जस का तस खुला हुआ है। होलसेल मार्केट से बोरिंग रोड चौराहा तक जाने के दौरान तीन मेन होल खुले रहते हैं। शिवपुरी, पटेल नगर, जगदेव पथ एरिया के साथ-साथ राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के मैनहोल कई सालों से शहर के हजारों लोगों को आए दिन अपनी चपेट में ले रहा है। पुनाईचक में निगम के ऑफिसर खुद ही मैनहोल में गिर गए। इसकी शिकायत जब करने गए, तो उन्हें उलटे फटकार लग गई। तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि निगम शहर के खुले मैनहोल को लेकर कितना फिक्रमंद है। खैर, बैठक में एक करोड़ 12 लाख की राशि को मंजूरी दे दी गयी है, जिससे शहर के सारे मेन होल को ढक दिया जाएगा। हालांकि पिछले तीन सालों से नगर निगम मैनहोल की सफाई और उसको ढकने के काम में आए दिन फिसड्डी साबित हो रहा है।

कई एरिया भूल जाता है निगम

आनंदपुरी की रहने वाली श्वेता सिंह ने बताया कि घर से निकलते ही मैनहोल खुला रहता है। घर आने-जाने वाले गेस्ट कई बार इसमें गिर जाते हैं, जो एक बार गिरते हैं तो फिर दूसरी बार आते तक नहीं हैं। आनंदपुरी स्थित इंद्रासन में रहने वाले श्याम, रामनाथ व मानव ने कहा कि रोड पर कई जगह खुले मैनहोल के ढक्कन को लगाने के लिए कई बार कंप्लेन की गई, पर नतीजा कुछ नहीं निकला। यहां दो सालों से मैनहोल खुला हुआ है। वहीं, गर्दनीबाग के राकेश सिंह ने बताया कि ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही कई बार टर्न लेने वाले सीधे मैनहोल में घुस जाते हैं। मैनहोल इतना बड़ा है कि अगर अंधेरे में कोई फस जाता है, तो फिर उसे कोई देख भी नहीं पाएगा।

मैनहोल और कैचपिट में प्रॉब्लम

एनसीसी के ऑफिसर शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि मैनहोल और कैचपिट की मरम्मत पर काम शुरू हो जाएगा। जहां भी इस तरह की प्रॉब्लम आएगी, लोगों की शिकायत पर या फिर निगमकर्मी की शिकायत पर उसकी पहचान कर उसे ठीक करवा दिया जाएगा।

बरसात में जलजमाव से परेशानी

बारिश की वजह से जलजमाव के दौरान कई सारे मैनहोल पूरी तरह से पानी से लबालब हो जाते हैं। ऐसे में मैनहोल की पहचान होने में मुश्किल आती है। जब तक लोग संभल पाते हैं, तब तक वो मैनहोल की चपेट में फंस जाते हैं। ऐसे में निगमकर्मी की ओर से कई जगह रेड कपड़े लटकाए जाते हैं, पर वो भी गिने चुने जगहों पर ही काम करता है। पुनाईचक के रहने वाले राकेश पोद्दार ने बताया कि खुले मैनहोल पर निगम की ओर से कोई सूचक या रेड रिबन तक नहीं लगाया जाता है।