पटना (ब्यूरो)। अगर आप गर्दनीबाग की तरफ जाने को सोच रहे हैं और सचिवालय हॉल्ट के पास बने यारपुर गुमटी होकर जाने के आदी हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, पिछले कई दिनों से रेलवे गुमटी बंद है। जिस वजह से गर्दनीबाग जाने वाले मरीज, स्कूली बच्चों और अधिकारियों को एक किमी घुमकर जाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों से मिल रही थी। पड़ताल करने के लिए हमारी टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि रेलवे गुमटी आठ दिनों से बंद है।

आठ दिनों में भी नहीं हो पाया मेंटेनेंस
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुमटी के पास गड्ढ़े हो गए थे। और फाटक मेंटेनेंस भी होना था। इसलिए रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम मेंटेनेंस का काम कर रही है। पटना दिल्ली मुख्य मार्ग होने की वजह से ट्रेन को तो प्रभावित नहीं किया गया मगर स्थानीय लोगों के लिए रेलवे ने अस्थायी तौर पर रास्ता बंद कर दिया है। जिस वजह से इस मार्ग से जाने वाले लोगों को गर्दनीबाग की तरफ जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

पेशेंट होते हैं सबसे अधिक परेशान
रेलवे गुमटी से सटे सिविल सर्जन कार्यालय और अस्पताल होने की वजह से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में आसपास के इलाकों से मरीज आते हैं। रेलवे गुमटी के पास आने के बाद हर कोई कंफ्यूज हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुमटी हमेशा बंद रहता है। मगर ट्रेन का परिचालन होता रहता है। इस दौरान कई वाहन स्वामी अपने वाहन के साथ वहां पहुंच जाते हैं। ट्रेन गुजर जाती है मगर गुमटी नहीं खुलता है। बात में पता चला कि गुमटी नहीं खुलेगा अभी मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। सबसे अधिक समस्या अस्पताल जाने वाले गंभीर रूप से बीमार पेशेंट को होता है। अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस को एक किलोमीटर घुमकर फ्लाईओवर द्वारा अस्पताल जाना होता है।

कोई सिपाही की नहीं की गई तैनाती
रेलवे गुमटी बंद होने के बाद न तो वहां कोई नोटिस चस्पा है न ही कोई सिपाही की तैनाती रेलवे की ओर से की गई है। कई लोग रेलवे गुमटी के नीचे से चले जाते हैं। इस दौरान ट्रेन भी आती रहती है। समय रहते अगर रेलवे की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया तो काई बड़ा अनहोनी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल और ट्यूशन जाने वाले स्टूडेंट्स को भी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जिनके पास टू व्हीलर है वो फ्लाईओवर से निकल जाते हैं मगर जिनके पास साधन नहीं है। वे गुमटी के नीचे से जाना सुगम समझते हैं।

पिछले आठ दिनों से चल रह है मेंटेनेंस
स्थानीय लोगों ने बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर पिछले आठ दिनों से गुमटी रेलवे ने बंद कर रखा है। किसी गुमटी को बंद करने के लिए नियमानुसार इसकी सूचना आम लोगों देनी चाहिए। जबकि रेलवे की ओर से ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी गई है। काम शुरू होते ही सीधे गुमटी को लॉक कर दिया।


इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मेटेनेंस का कार्य चल रहा है। जिस वजह से रेलवे गुमटी को बंद किया गया है। जल्द काम पूरा कर होगा जिसके बाद गुमटी खुल जाएगा।
- पृथ्वीराज, पीआरओ, दानापुर रेल मंडल

पब्लिक वर्जन
गर्दनीबाद की तरफ जाने के लिए यारपुर गुमटी मुख्य मार्ग है। पिछले कई दिनों से गुमटी बंद है। रेलवे को तुरंत चालू करनी चाहिए।
वेद हंस, आम पब्लिक

रेलवे गुमटी बंद होने से कोई समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहा है तो कोई ऑफिस जाने में लेट हो जाता है। इसलिए इस गुमटी को तुरंत चालू करनी चाहिए।
- सूरज प्रकाश, आम पब्लिक

पिछले दिनों गर्दनीबाग जाना हुआ गुमटी पर जाने के बाद पता चला कि गुमटी पिछले कई दिनों से बंद है। इसकी सूचना यहां लगनी चाहिए। -श्रीलाल दूबे, आम पब्लिक