PATNA : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट तैयार कर रहा है। यह ख्0 जून तक प्रकाशित हो सकता है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड का लक्ष्य है कि ख्0 जून को रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाए। यदि रिजल्ट पहले तैयार हो गया तो तिथि में बदलाव संभव है। इंटर रिजल्ट में विवाद के बाद बोर्ड मैट्रिक में किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। इस कारण रिजल्ट की जांच कई स्तर पर की जा रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।

टॉपर की कॉपियों की दोबारा होगी जांच

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार टॉप-क्00 परीक्षार्थियों की सूची तैयार होने के बाद सभी के कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा कराया जाएगा। इसके बाद टॉप-ख्भ् और टॉप-क्0 की सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने विशेषज्ञों का पैनल बना लिया है। टॉप-क्0 में शामिल परीक्षार्थियों की कॉपियां विशेषज्ञों की टीम करेगी। मैट्रिक के टॉपरों का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा या नहीं इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हो पाया है।