PATNA: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) में मैट्रिक एग्जाम के लिए फॉर्म भरने से वंचित स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका है। यह मौका उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्होंने अपना फॉर्म आधा अधूरा ही भरा है। वे ब् फरवरी तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। वे ऑनलाइन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ दो से चार फरवरी तक भर सकते हैं। प्रधानाध्यापक ऑनलाइन भरे गए आवेदन को समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सूची डीईओ कार्यालय में जमा कराएंगे। जहां से विशेष दूत के माध्यम से आठ फरवरी तक बोर्ड कार्यालय में सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

ख्700 फॉर्म में पाई गई गड़बड़ी

मैट्रिक परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में गड़बडि़यां मिली हैं। करीब ख्700 परीक्षार्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए गए हैं। इसके लिए दो से छह फरवरी तक संबंधित छात्र-छात्राओं का फोटो व हस्ताक्षर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपलोड करना है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि बिना फोटो व हस्ताक्षर वाले आवेदनों के प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किए जाएंगे। इसकी जवाबदेही विद्यालय एवं परीक्षार्थी की होगी। जिन्होंने अपना फॉर्म ठीक से नहीं भरा है उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।