कुर्की-जब्ती का था ऑर्डर

इससे पहले मशरक थाना द्वारा अरेस्ट वारंट निर्गत किए जाने के बाद मंगलवार को कोर्ट में प्रिसिंपल के घर की कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दिया गया था। आवेदन पर सुनवाई करते हुए सीजेएम अनिल कुमार झा की अदालत ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत एक्यूज्ड के घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया था। मंगलवार की शाम को ही मीना देरी के घर पर इश्तेहार चिपका भी दिया गया था।

तलाशी में मिला संदिग्ध सामान

मंगलवार को धरमासती गंडामन गांव पहुंचे एसआइटी की टीम ने स्कूल कैंपस का जायजा लिया था और लोकल लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ तकरीबन घंटे भर तक मीना देवी के घर की तलाशी भी ली थी। एसआइटी के सदस्य एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार तलाशी में एक्यूज्ड के घर से कई संदिग्ध सामान मिले हैं।