PATNA : धनरूआ थाना के ननौरी गांव में रविवार को शराब माफियाओं और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले में सभी आरोपी गांव छोड़ कर फरार हैं। हालांकि दूसरे दिन भी पटना पुलिस का सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी रहा। साथ ही सोमवार को धनरूआ थाना में एक एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमें 7 शराब माफियाओं को नामजद किया गया है। जबकि कई अज्ञात भी शामिल हैं। नामजदों में भरत यादव, कौशल यादव, बिट्टू यादव, मनोज यादव, प्रद्युमन कुमार, जिकन महतो और भगवान सिंह शामिल हैं। ये सभी ननौरी और निजामत गांव के रहने वाले हैं।

शराब बनाते थे फरार आरोपी

पुलिस की मानें तो फरार सभी आरोपी गांव में शराब बनाने और उसकी सप्लाई का धंधा अवैध रूप से करते हैं। शराब की सूचना पर ही रविवार को धनरूआ थाने की पुलिस टीम ननौरी गांव पहुंची थी। जहां हथियार से लैश अपराधियों ने धनरूआ के एसएचओ रोहण को घेर लिया था। अपराधियों के बीच उनकी जान बुरी तरीके से फंस गई थी। लेकिन एसएसपी मनु महाराज और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। दोनो ओर से 90 राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की वजह से झाड़ी का फायदा उठा सभी अपराधी भाग गए थे। लेकिन मंत्री यादव और संजय यादव को खदेड़ का पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।