PATNA: बीजेपी एमएलए विनय बिहारी को सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में जाने की अनुमति नहीं मिली। वह हाफ पैंट और बनियान में विस की कार्यवाही में शामिल होना चाहते थे। नो इंट्री के बाद विनय बिहारी विस मुख्य द्वार के आगे लॉन में बैठ गए। उन्हें कार्यवाही में शामिल होने से रोकने का मामला नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने प्रश्नकाल में उठाया। जिस पर विस अध्यक्ष ने कहा कि ख्फ् नवंबर को विनय बिहारी ने सूचना दी थी कि हाफ पैंट और बनियान में विस की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं। पर कार्य संचालन नियमावली ख्9-क् में यह उल्लेख है कि अगर सदन चल रहा है तो सदन में शिष्टतापूर्वक पहुंचना है। हाफ पैंट और बनियान में पहुंचना अशिष्टता है।

 

शिष्ट ड्रेस की परिभाषा बतानी चाहिए

 

अपने एरिया लौरिया में सड़क और पुल के निर्माण की मांग पूरी नहीं होने पर विनय बिहारी विरोध स्वरूप कुछ महीने से हाफ पैंट और बनियान पहन रहे हैं। वे सड़क बनने तक बनियान और हाफ पैंट में रहेंगे। विस परिसर स्थित लॉन में बैठे विनय बिहारी से मिलने एक्स सीएम जीतनराम मांझी और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार सहित एनडीए के कई एमएलए पहुंचे। मांझी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को शिष्ट ड्रेस की परिभाषा बतानी चाहिए। संसद में तो दक्षिण भारत के एमपी लुंगी पहन कर पहुंचते हैं। बागुन सुंब्रई खुले बदन विधानसभा पहुंचते रहे हैं।