- एमएलए सूर्यकांत पासवान बोले, विजयलख और बहोरचक को ब्लॉक हेडक्वार्टर से जोड़ने के लिए करेंगे प्रयास

patna@inext.co.in

BEGUSARAI: बुधवार को बखरी एमएलए सूर्यकांत पासवान ने अपने क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा सह जनसमस्या संग्रह अभियान की शुरुआत की। इस दौरान एमएलए ने चकहमीद पंचायत के बैरवा, बहोरचक, विजयलख, चक्हमीद, सलौना पंचायत के बिक्रमनदैल और खड़कचक आदि गांवों का भ्रमण कर आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना और उसे सूचीबद्ध किया। एमएलए ने मौके पर कहा कि बैरवा, विजयलख और बहोरचक में आम-आवाम की कई समस्याएं हैं। यहां लोगों की सबसे बड़ी समस्या ब्लॉक हेडक्वार्टर से सीधा संपर्क का नहीं होना है।

पुल निर्माण का दिलाया भरोसा

उन्होंने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि पुल निगम से बात कर जल्द इसका निर्माण कराया जाएगा। पंचायत के मुखिया पति शिव कुमार साहू, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, भाकपा नेता बलराम स्वर्णकार, शबाव आलम ने एमएलए के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे जनता की समस्याओं के निदान में तेजी आएगी। मौके पर शाखा मंत्री रामचंद्र मुखिया, जामुन महतो, राजद नेता मोहन यादव, गौरव कुमार, शैलेंद्र सिंह उर्फ मुखियाजी, सूरज पासवान, देवकी यादव, महेंद्र चौधरी, रामकुमार महतो, वसीम अकरम, मो। नफीस, सरफराज, नियाज, जाकिर, फैयाज और केवली यादव समेत बड़ी संख्या में एमएलए समर्थक और ग्रामीण मौजूद रहे।