पटना(ब्यूरो)। मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा की कार्यवाही बीजेपी एमएलए के हंगामे की भेंट चढ़ गई। एक दिन पहले हुए लाठीचार्ज के कारण यह आशंका थी कि फ्राइडे को भी विधानसभा की कार्यवाही प्रभावित होगी। बीजेपी के सभी एमएलए बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। फ्राइडे को विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही आरंभ हुई कि नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ सभी बीजेपी एमएलए अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नकाल आरंभ करने की सूचना पढ़ी। फिर बीजेपी के सभी एमएलए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और विरोध में काला गमछा लहराने लगे। एक दिन पहले हुए लाठीचार्ज के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। एमएलए संजय ङ्क्षसह को मार्शल आउट कराना पड़ा।

अवाक रह गए विधानसभा अध्यक्ष
दरअसल, बीजेपी एमएलए के हंगामे के बीच लालगंज के विधायक संजय ङ्क्षसह रिपोर्टर टेबल पर चढ़ गए। वह अपना कुर्ता फाडऩे की कोशिश करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष इस घटना से अवाक रह गए। हाल के दिनों मे यह पहला मौका था जब कोई विधायक रिपोर्टर टेबल पर था। उन्होंने तुरंत मार्शलों को बुलवा लिया। चार-पांच मार्शल एक साथ पहुंचे और बीजेपी एमएलए संजय ङ्क्षसह को सदन से बाहर कर दिया।

जारी रहा हंगामा
इधर मार्शल आउट के बाद भी बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों ने एक साथ मिलकर रिपोर्टर टेबल को पलटना शुरू कर दिया। आधा दर्जन मार्शलों ने पूरी मजबूती के साथ रिपोर्टर टेबल को पकड़ लिया था। इस क्रम मे रिपोर्टर की कुर्सी को भी पलट दिया गया। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने पांच मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी। कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा व सत्ता पक्ष के विधायक एक दूसरे को अंगुली दिखाने लगे। कहा-सुनी भी हुई। कुछ लोगों ने स्थिति को संभाला और फिर सभी सदन से वापस निकले।