PATNA : हाल ही में आग लगने की घटनाओं से सबक लेते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने आधुनिक फायर फाइ¨टग सिस्टम लगा गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ। गोपाल कृष्णा ने बताया कि फायर फाइटिंग सिस्टम को अस्पताल के प्रमुख वार्डो में लगाया गया है। ऑटो फायर ऑफ नाम के गेंद को आग लगने की जगह तक दूर से ही केवल लुढ़काने की जरूरत है। प्लास्टिक निर्मित 1.3 किलोग्राम का यह गेंद आग की गर्मी मिलते ही तीन से पांच सेकेंड में फट जाएगा। गेंद के अंदर के पदार्थ फैल कर आसपास लगी आग को तुरंत बुझा देगा। गैस, फोम कम्पाउंड, पाउडर और पाली वाले सिलेंडर भी जगह-जगह दीवारों पर लगाए गए हैं।