- मंत्री ने होटल पाटलिपुत्र में बने 85 बेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

PATNA

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 929 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद अब स्वास्थ्य विभाग नौ हजार से ज्यादा ए ग्रेड नर्स और जीएनएम की बहाली करेगा। प्रक्रिया अंतिम दौर में है। मंत्री गुरुवार को होटल पाटलिपुत्र अशोका में बनाए गए 85 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है। मरीजों के लिए दैनिक उपयोग के तमाम संसाधन दिए गए हैं। अस्पताल में प्रत्येक पाली में दो डॉक्टर और तीन पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में आज उन्होंने डॉक्टरों से बात की। रजिस्ट्रेशन सेंटर और जांच केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां तमाम सुविधाएं संतोषजनक हैं।

मंगल पांडेय ने कहा कि पटना सिटी के कंगनघाट के निकट के पर्यटक सूचना केंद्र में भी दो सौ बेड के कोविड स्वास्थ्य केंद्र आरंभ कर दिया गया है। यहां 50 बेड पर आवश्कता पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारी की है।