PATNA : मध्य प्रदेश के व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले में एकबार फिर बिहार के मेडिकल स्टूडेंट्स का नाम सामने आ रहा है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसी) में सीबीआइ की ओर से दी गई छात्रों की सूची का मिलान नामांकन रजिस्टर से किया गया। यहां से डिग्री लेकर निकलने वाले दो छात्रों के साथ अभी पढ़ाई कर रहे तीन यानी पांच छात्रों को चिन्हित किया गया है। सभी को सीबीआई मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने क्0फ् मेडिकल छात्र-छात्राओं की तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान तथा क्क्ब् लोगों की सूची कॉलेज प्रबंधन को भेजी है। सीबीआई को अंदेशा है कि ये सभी मध्य प्रदेश की मेडिकल प्रवेश परीक्षा (पीएमटी) में दूसरे की जगह शामिल हुए थे। राज्य में इस तरह के करीब भ्भ्00 छात्र-छात्राओं की तलाश सीबीआई कर रही है। आरोप है कि सीबीआइ जांच चल रही थी, लेकिन एसकेएमसी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इस कारण ख्0क्फ् से कई छात्र डिग्री लेकर चले गए। प्राचार्य डॉ। विकास कुमार ने कहा कि प्रतिदिन नामों का मिलान व उस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टर के लिए जगह को चिन्हित किया गया है।