- वार्षिक किराया बढ़ाने को लेकर आपस में उलझे रहे पार्षद

- 5 घंटे चली बैठक, शुरुआत के एक घंटे हंगामे में बीते

<- वार्षिक किराया बढ़ाने को लेकर आपस में उलझे रहे पार्षद

- भ् घंटे चली बैठक, शुरुआत के एक घंटे हंगामे में बीते

PATNA :

PATNA :

पटना में अब जमीन का म्यूटेशन जल्दी ही ऑनलाइन होगा। नगर निगम द्वारा ये प्रकिया शुरू की जा रही है जिससे लोगों को आसानी होगी। इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे होल्डिंग टैक्स के वार्षिक किराया मूल्य में अब संशोधन किया जाएगा। क्99फ् के बाद निगम अब ये बढोत्तरी करने जा रहा है। पटना नगर निगम में क्भ् प्रतिशत बढ़ोतरी को स्वीकृति दी है। काफी हंगामे के बाद नगर निगम बोर्ड से इसे पास किया गया। बता दें कि गुरुवार को नगर निगम की ख्क्वीं बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।

हंगामें से हुई शुरुआत

नए साल में आयोजित ये पहली बोर्ड बैठक हंगामे वाली रही। भ् घंटे चली बैठक की शुरुआत का एक घंटा पार्षदों के आरोप-प्रत्यारोप और शिकायतों में बीता। वार्ड ख्क् की पिंकी कुमारी, तरुणा राय और पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने नगर आयुक्त और मेयर से विरोध करते हुए कहा कि उनके दिए गए सुझाव और बातों को संलेख में दर्ज ही नहीं किया जाता। वहीं कई पार्षदों ने कर्मचारियों द्वारा अनुशासनहीन व्यवहार करने का आरोप लगाया। नगर आयुक्त ने पार्षदों को शांत करते हुए कार्रवाई करने और खुद बैठक की रिकॉडिंग देखकर संलेख बनाने का आश्वासन दिया। वहीं कई वार्ड में नाली निर्माण, जलापूर्ति और अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर पार्षदों ने अपनी राय रोष पूर्ण तरीके से रखी। एजेंडे की शुरुआत होने के बाद भी बीच-बीच में पार्षदों ने काम ना होने की शिकायतें लगातार करनी जारी रखी । टैक्स एजेंसी के एक्सटेंशन के मुद्दे पर भी पार्षदों के बीच काफी आरोप प्रत्यारोप हुआ जिसके बाद एजेंडों को स्वीकृति मिली।

ख्0 प्रस्तावों पर स्वीकृति

- हर अंचल में क्0-क्0 क्लोज टीपर और क्भ्0 ई रिक्शा की होगी खरीद।

- पार्किग स्थल को पीपीपी मोड में संचालित करने पर स्वीकृति

- राजा घाट में ड्रामा स्कूल संचालित करने की स्वीकृति।

- म्क्0 रुपये प्रति टन कूड़े की बायो माइनिंग के लिए स्वीकृति।

- नगर निगम द्वारा बनने वाले फ् मॉल की फिर से टेंडर होगा।

- निगम क्षेत्र में फ् जगहों पर पेट्रोल पंप भी तैयार किया जाएगा।

- टैक्स वसूलने वाली एजेंसी का ख्0ख्ख् तक सेवा विस्तार।

- दो करोड़ के उपर की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा।

- जीविका दीदी को दुकान आवंटित करने के संबंध में।

- किसी एक वार्ड में डोर टू डोर के पूरे प्रोसेस को एजेंसी देने के संबंध में।

- जलापूर्ति शाखा के बद्री प्रसाद की सेवा वापस करने और उन पर कार्रवाई करने पर स्वीकृति

- आवारा पशुओं के बंध्याकरण के लिए जगह उपलब्ध करवाने पर स्वीकृति

---------

इन्हें नहीं मिली स्वीकृति

- मौर्या लोक में चारदिवारी बनाने के संबंध में

- गोबर आदि फेंकने पर पैनल्टी के संबंध में

- चैती छठ को लेकर क् करोड़ 87 लाख रूपए की योजना

- डीलक्स शौचालय को स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित करने के संबंध में।

मीटिंग में रहे मौजूद

जहां मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, सासंद रामकृपाल यादव, डिप्टी मेयर मीरा देवी, स्थाई समिति के सदस्य विकास कुमार मौर्या, आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मुन्ना जयसवाल, पार्षद विनय कुमार पप्पू, पिंकी कुमारी, सभी वार्डो के पार्षद और निगम पदाधिकारी मौजूद रहे।