155 सेमी की जरूरत थी
बबीता फिर भी कांपटीशन से बाहर हो गई। क्योंकि पास होने के लिए 155 सेमी की जरूरत थी। बबीता कुमारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने विभाग को दुबारा हाइट मापने का आदेश दिया। इसके बाद हाइट 154.4 सेमी आया। अब बबीता का आरोप है कि जबरन उसकी हाइट को कम करने की कोशिश की गई है। बबीता इस मामले को लेकर अब वीमेन कमीशन के पास पहुंची है।

जबरन कम की गई height
 
बबीता कुमारी ने वीमेन कमीशन में केन्द्रीय चयन पर्षद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बबीता कुमारी के पिता कृष्ण प्रसाद ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 24 सितंबर को दुबारा हाइट मापा गया। एक बार हाइट मापने पर 154.9 सेमी आया। लेकिन फिर दो सिपाही ने बबीता का पांव दबाया और दो लेडी सिपाही ने कंधा नीचे की ओर दबा कर माप किया और काफी बेइज्जती भी की।

 


हमारे पास बबीता का मामला आया है। उसके अप्लीकेशन को हम देख रहे है। विभाग के पास नोटिस भेजा जाएगा और पक्ष को जानने के बाद बबीता को हम न्याय दिलवाएंगे।
चंद्रमूखी, मेंबर, वीमेन कमीशन

 

Past history
केन्द्रीय चयन पर्षद, बिहार गवर्नमेंट की ओर से बिहार पुलिस बल में सिपाही पद के रिटेन टेस्ट 9 दिसंबर 2012 को लिया गया। रिटेन एक्जाम में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए पाटलिपुत्र स्पोटर््स कॉम्पलेक्स, कंकड़बाग में बुलाया गया। वहां पर फिजिकल टेस्ट के दौरान हाइट मापने में बबीता को छांट दिया गया।