- ऑरकेस्ट्रा, गतका पार्टी, बैंड शामिल होंगे नगर कीर्तन में

PATNA CITY : दशमेश पिता के प्रकाश पर्व के अवसर पर ब् जनवरी को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसमें घोड़ा, हाथी, ऊंट, बैंड बाजा, सेना एवं अ‌र्द्धसैनिक बल का बैंड, ऑरकेस्ट्रा आदि भी शामिल होगें। नगर कीर्तन के चेयरमैन सह कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र सिंह एवं कनविनर इंद्रजीत सिंह बग्गा ने बताया कि ब् जनवरी को गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकलेगा। पांच प्यारे जुलूस की अगुआई करेंगे। इसमें दल बाबा विधिचंद के द्वारा लाए गए क्फ्0 घोड़े, तीन हाथी, क्क् ऊंट होंगे जो नगर कीर्तन का शोभा बढ़ाएंगे। सेना का दो बैंड, सीआरपी का दो बैंड, किंग पाइप बैंड, मुंबई का ढोल भी मुख्य आकर्षण के केंद्र होगे। हाशियारपुर के टांडा का गतका पार्टी, गुरदासपुर के बटाला का बाबा फतेह सिंह गतका अखाड़ा, एमपी के नागपुर का गुरु तेग बहादुर गतका अखाड़ा, दिल्ली के श्री गुरु हरगोविंद साहिब गतका अखाड़ा, अमृतसर का दो गतका पार्टी, तरनतारन का वीर खालसा दल, मीरी-पीरी एकेडमी गतका अखाड़ा गुरु की वडाली छेरहटा, अमृतसर का गुरु हरिगोविंद साहिब अजीत, अखाड़ा, अमितोज गतका अखाड़ा, गुरु ग्रंथ साहिब यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहिब का गतका पार्टी, चंडीगढ़ के मोहाली का शहीद बाबा दीप सिंह इंटरनेशनल गतका पार्टी, चंडीगढ़ के बाबा दीप सिंह गतका पार्टी आदि होगा।

ऑरकेस्ट्रा पार्टी होगा शामिल

नगर कीर्तन में मुगलसराय, आरा, समस्तीपुर के अलावा बंगलुरु के ज्योति कुमारी की टीम, निरसा चट्टी के दलजीत सिंह की टीम, धनबाद के जैमल सिंह की टीम, विक्की छाबड़ा की टीम आदि होगा। इसके अलावा तख्तश्री कमेटी के अधीन संचालित और विभिन्न स्कूलों के छात्रों का बैंड के अलावा कीर्तनी जत्था शामिल होंगे। सबसे अंत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी होगी।