कहीं भी वे ऐसी वारदातों को अंजाम देने में सक्षम हैं

अपनी हरकतों से यह साबित कर चुके हैं कि कभी भी, कहीं भी वे ऐसी वारदातों को अंजाम देने में सक्षम हैं। बिहार-झारखण्ड आर्मी हेडक्वार्टर के एक लेटर ने सबके होश उड़ा दिए हैं, जिसमें उसने दानापुर आर्मी कंटॉनमेंट के आसपास माओवादियों के जमावड़े का खुलासा किया है। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट को एक लेटर लिखते हुए कई तरह की जानकारियां दी हैं। डीजीपी ऑफिस से होते हुए यह लेटर पटना पुलिस के पास भी पहुंचा है।

नदी के किनारे बढ़ी एक्टिविटीज

आर्मी की ओर से भेजे गए लेटर के मुताबिक दानापुर कैंट के पीछे सोन नदी के किनारे माओवादियों की एक्टिविटीज बढ़ गई है। वहां ऐसे लोगों को आना-जाना पिछले कुछ महीने में बढ़ा है, खासतौर से वहां मौजूद मंदिर कॉम्प्लेक्स में। आर्मी को मिली जानकारी के मुताबिक यह तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, जो किसी भी दृष्टि से सिक्योरिटी के लिए ठीक नहीं है। ऐसी आशंका और चिंता कर्नल रैंक के ऑफिसर ने अपने इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद होम डिपार्टमेंट सहित संबंधित ऑफिसर्स तक पहुंचाई है।

Arms मिलने के बाद हुए अलर्ट

इस आशंका को आर्मी हेडक्वार्टर ने ऐसे ही जाहिर नहीं की है, बल्कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही ऐसा किया गया है। दरअसल, पिछले महीने रिवर किनारे और मंदिर के आसपास से कुछ आम्र्स भी बरामद किये गए थे। हेडक्वार्टर ने होम डिपार्टमेंट को भेजे उस लेटर में कई प्वाइंट्स का जिक्र किया है, जिसमें वहां से रिकवर्ड किए गए आम्र्स की चर्चा भी की है। इन दिनों माओवादियों की एक्टिविटीज को देखते हुए इस आशंका से पुलिस में भी हड़कंप मच गया है।

चलेगा स्पेशल ऑपरेशन

वैसे, इस खबर के बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई है और इस संबंध में कई अन्य तथ्य जुटाने में लग गई है। इसके साथ ही माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में लगे एक सीनियर ऑफिसर ने नाम न छापने की शर्त पर यह जरूर बताया कि उस पूरे इलाके के लिए एक प्लान जल्द ही बनाया जाएगा। साथ ही उस इलाके में इस तरह की एक्टिविटीज की जानकारी होने के बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने की जरूरत है। पूरे इलाके को छान मारने की जरूरत है। संदिग्धों की पहचान और उनपर नजर रखने की जरूरत है।

बड़े-बड़े ऑफिसर्स ने जताई है आशंका

कुछ दिनों पहले ही आरपीएफ के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर के ऑफिस से एक फैक्स भेजकर बिहार पुलिस को अगाह किया गया है। दरअसल, कुछ बड़े नक्सलियों को गुमला से लातेहार जाते देखा गया है। खास बात यह है कि इन नक्सलियों के पास भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव्स होने की इंफॉरमेशन भी आरपीएफ को मिली है। इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली दो ग्रुप में बंटे हैं। एक ग्रुप में दो और एक ग्रुप में तीन नक्सली शामिल हैं।

नकुल यादव के साथ एक्प्लोसिव

आरपीएफ की ओर से जो जानकारी पटना पुलिस को भेजी गई है, जिसके मुताबिक नकुल यादव के साथ दो और नक्सली हैं, जिसमें रविन्द्र गनझु और दीपक कोरछा शामिल हैं। ये लोग गुमला के विशनपुर से चले हैं और बाड़वाडीह थाना लातेहार में इन्हें आखिरी बार देखा गया। इसके बाद ये कहां गए, इसकी खबर नहीं मिल सकी। लातेहार से वे बिहार में भी एंट्री ले सकते हैं। उनके पास विस्फोटक है, इसकी पुख्ता खबर है। ऐसे में वे कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

एक और ग्रुप लातेहार में दिखा

यही नहीं, आरपीएफ के इंटेलिजेंस के अनुसार दूसरे ग्रुप में सिल्वेस्टर और प्रसाद लकड़ा उर्फ अशोक एक साथ है। इन लोगों के पास भी भारी मात्रा में विस्फोटक है। इनके काबरी, थाना गुरु लातेहार में घूमने की इंफॉरमेशन थी। ये लोग पिरी जंगल थाना गुरू डिस्ट्रिक्ट लातेहार की ओर चले गए।

रेलवे ट्रैक को पहुंचा सकते हैं क्षति

आरपीएफ ने इनकी एक्टिविटीज को लेकर आशंका जताई है कि ये रेलवे ट्रैक से लेकर धार्मिक स्थल को निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा किसी भी भीड़भाड़ इलाके या फिर स्टेशन के आसपास के एरिया को निशाना बना सकते हैं। इस जानकारी के बाद से पटना पुलिस ने भी अपने स्तर से कई तैयारियां शुरू की हैं, जिसे वह फिलहाल सार्वजनिक नहीं करना चाहते।

लातेहार का जोनल कमांडर पहले से गिरफ्त में

लातेहार इलाके का जोनल कमांडर इंद्रजीत यादव उर्फ कपिलदेव यादव फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। उसे लातेहार बाड़वाडीह, लातेहार में इनकाउंटर के दौरान गोली लगी थी। वह पटना के ईश्वर दयाल नर्सिग होम में अपना इलाज करवा रहा था। एसटीएफ की टीम ने उसे व उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। ऐसे में उस इलाके के नक्सलियों की गतिविधियां पटना में बढऩा इंद्रजीत की गिरफ्तारी का इफेक्ट भी हो सकता है।

Group 1

1. नकुल यादव

2. रवीन्द्र गनझु

3. दीपक कोरछा

- भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव हैं इनके पास।

- गुमला विशनपुर से चलकर बाड़वाडीह, लातेहार तक देखे गए।

Group 2

1. सिल्वेस्टर

2. प्रसाद लाकड़ा उर्फ अशोक

- भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव के साथ देखे गए।

- काबरी, थाना गुरु में देखे गए जो पिरी जंगल होते हुए लातेहार की ओर प्रस्थान कर गए।

rajan.anand@inext.co.in