-राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने पटना में किया कार्यकर्ता सम्मेलन

PATNA: नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बिहार में कृषि आंदोलन करेगी। ये बातें सैटरडे को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनसीपी की राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजिया खान ने कहीं। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार नई ईस्ट इंडिया कंपनी का राज लाना चाहती है। उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार के जिला, प्रखंड और पंचायतों के किसानों को साथ लेकर किसान आंदोलन करने का निर्देश दिया।

सड़क से संसद तक बुलंद होगी आवाज

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में पार्टी नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद करेगी। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह ने की जबकि संचालन कुमार ज्ञानेंद्र ने किया। सम्मेलन में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष इंदू सिंह, डॉ सूर्य भूषण पांडेय, प्रीतम सोमवंशी, राहत कादरी, राणा रणवीर सिंह और परवेज आलम आदि शामिल थे।