पटना (ब्यूरो)। गर्दनीबाग स्थित टर्निंग प्वाइंट स्कूल में 10वीं क्लास के ब'चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमेश सिंह ने कहा कि आज ब'चों को एक रिसोर्स पर्सन बनने की जरूरत है ब'चे जिस क्षेत्र में रहें बेस्ट परफॉर्मेंस देते रहें ,जिससे कि राष्ट्र को एक सही दिशा मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सोनी सिंह ने कहा कि ब'चे देश का भविष्य हैं ब'चों की मुस्कान राष्ट्र की मुस्कान है। आज के ब'चे कल के देश के शासक होंगे अत: हम सभी शिक्षकों की अहम भूमिका राष्ट्र के निर्माण में बहुत ही जरूरी है। 9वीं क्लास के ब'चों ने कभी अलविदा न कहना गीत गाकर लोगों को भावविभोर किया। इस अवसर पर सतीमा सिंह, अनिल श्रीवास्तव ,किरण सिंह, रिंकी सिंह ,मोना कुमारी ,सृष्टि सिंह, कनक श्रीवास्तव ,सत्यजीत गांगुली उपस्थित थे।