PATNA : बिहार और अन्य राज्य के सात पर्यटन स्थलों के लिए जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू होगी। यह सेवा पीपीपी (पलिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत शुरू होगी।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के अनुसार वाराणसी, कोलकाता, रांची, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गया व राजगीर के लिए शुरू की जाने वाली बसों के लिए सारी प्रक्रिया 22 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी।

ऑनलाइन बुकिंग की होगी सुविधा :

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी ने बताया कि पीपीपी मोड में बस संचालन के पहले बसों की ऑन लाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अभी होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही टूर पैकेज और टैक्सी की बुकिंग भी होने लगेगी। तकनीकी खामियों के कारण अभी बुकिंग नहीं हो पा रही है। इस तकनीकी दोष को दूर कर बुकिंग की सुविधा शीघ्र शुरू कर दी जाएगी।

वर्ष 2017 के पहले की नहीं होगी बस

पर्यटन निगम वाराणसी, कोलकाता, रांची, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गया और राजगीर के लिए एक-एक जोड़ी बसों का संचालन करेगा। पीपीपी मोड की ये बसें पर्यटन निगम के नियमों के अनुसार संचालित होंगी। किराया भी पर्यटन निगम तय करेगा। बस 2017 के पहले की नहीं होनी चाहिए।