पटना (ब्यूरो)। घर में रहने वाले बुजुर्ग और अकेली महिलाएं अपराधियों के निशाने पर हैं। अपराधी लूटने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब अपराधी दरवाजे को खटखटा कर या फिर घर वालों को झांसे में लेकर क्राइम कर रहे हैं। अपराध करने का यह ट्रेंड काफी चौंकाने वाला है। इससे लोग संशकित हैं। शहर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें अपराधी दरवाजा खटखटा कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

लौट रहा ट्रेंड
पूर्व डीजीपी एसके भारद्वाज ने बताया कि अपराध का यह ट्रेंड पुराना है। हो सकता है तकनीक से बचने के लिए अपराधी इन तरीकों को फिर से आजमा रहे हो। इन पर अंकुश लगाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देना होगा। बीट पेट्रोलिंग को दुरूस्त करना होगा। हमारी पुलिसिंग के पहले के जो तौर तरीके थे वह कम कारगर नहीं थे। पुलिसिंग को बेहतर तरीके से अगर लागू किया जाए तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं।

अकेले हो तो रखे सावधानी
पटना रेंज के आईजी संजय सिंह ने बताया कि शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए दोनों ही जगहों पर एहतियाती कदम को उठाए जाने की जरूरत है। शहरी क्षेत्रों में निजी मकानों के साथ अपार्टमेंट हैं। सावधानी के लिए सीसीटीवी को लगाया जा सकता है। अपार्टमेंट में गार्ड की सुविधा होती है। अगर किसी के घर में कोई अकेला है तो गार्ड को पहले भी सूचित किया जा सकता है। जहां तक ग्रामीण क्षेत्र की बात है तो इन क्षेत्रों में अगर कोई ऐसा करता है तो वह दरवाजे को खोलने से पहले दूसरी तरफ से पूरी जानकारी जरूर लें। अगर किसी के तबियत खराब होने की बात कोई कह रहा हो तो संभव हो तो उसी आदमी से मोबाइल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर के हालात की जानकारी लें। दरवाजा खोलने से पहले खिड़की या फिर छत से बाहर देख सकते हैं। अगर फिर भी कोई शंका हो तो नजदीकी थाने में जरूर संपर्क करें। किसी कारणवश अगर थाने का फोन नहीं उठ रहा है तो डायल 100 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसका रखें ख्याल
- जब अकेले हो तो सुनिश्चित करें कि दरवाजे व लॉक अच्छी तरह से बंद हैं।
- अपने मोबाइल फोन या फोन को पास रखें।
- मोबाइल में डायल 100 नंबर जरूर सेव रखें।
- दरवाजे पर दूसरी तरफ देखने वाला कैमरा जरूर लगाएं।
- निजी घर या अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरे को लगाएं।
- ग्रामीण क्षेत्रों में जब ऐसी घटना हो तो खिड़की या छत से दूसरी तरफ देख लें।
- किसी भी परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस से जरूर संपर्क करें।

पुलिस हर परिस्थिति में मदद के लिए तैयार है। अगर लोग थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी को अपनाएं तो ऐसे मामलों पर कंट्रोल किया जा सकता है।
- संजय सिंह, आईजी, पटना