हर किसी से अलग दिखेंगी
पिंक सलवार, जर्मन ब्लू कुर्ता और पिंक दुपट्टा। इस सेशन से अरविंद महिला कॉलेज की न्यू एडमिटेड स्टूडेंट्स हर किसी से अलग दिखेंगी। क्योंकि उनका कॉलेज यूनिफॉर्म चेंज हो रहा है। अब कॉलेज की स्टूडेंट्स मैरून कुर्ता और व्हाइट सलवार और दुपट्टे से इतर एक नए लुक में नजर आएंगी। इस न्यू लुक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कॉलेज कैंपस में ही स्टूडेंट्स के लिए यूनिफॉर्म की दुकान लगी हुई है, जहां पर स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म की खरीदारी कर रही हैं. 
25 सितंबर से होगा लागू
यह नया यूनिफॉर्म 25 सितंबर से लागू हो जाएगा। 23 सितंबर तक सारी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म लेकर, उसे स्टिच करवा लेना है। इसके बाद 25 सितंबर से सारी स्टूडेंट्स को न्यू यूनिफॉर्म में ही आना है। कॉलेज यूनिफॉर्म की को-ऑर्डिनेटर ऊषा झा ने बताया कि अभी सारी स्टूडेंट््स को यूनिफॉर्म दिया जा रहा है। स्टूडेंट््स की सुविधा के लिए यह कॉलेज कैंपस में ही अवेलेबल है। उन्होंने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म एक ही डिजाइन में बनवाना है। इसके लिए सैंपल भी स्टूडेंट्स को दिखाया जा रहा है। इसके अलावा जूते भी तमाम स्टूडेंट्स को पहन कर आना है। वो भी स्टूडेंट्स कॉलेज से ही खरीद रही हैं। न्यू यूनिफॉर्म आईए, आईकॉम, आईएससी, बीए, बीकॉम और बीएससी की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए लागू किया गया है. 
निफ्ट के स्टूडेंट्स ने किया डिजाइन  
मगध यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में 1995 में ही यूनिफॉर्म लागू किया गया था। तब से अब तक मैरून कुर्ता और व्हाइट सलवार और दुपट्टा हर कॉलेज में लागू किया गया था। लेकिन स्टूडेंट्स में एक बार फिर से यूनिफॉर्मिटी मेंटेन करने के लिए इसे चेंज किया जा रहा है। न्यू यूनिफॉर्म को निफ्ट के स्टूडेंट्स ने डिजाइन किया है। कुर्ते के कॉलर को जहां जी टीवी पर आने वाले सीरियल हिटलर दीदी के सूट का कॉपी किया गया है, वहीं सलवार में कुर्ते के कपड़े की पट्टी लगाकर कांबिनेशन बनाया गया है। इसके अलावा कुर्ते के कलर को ऐसा रखा गया है जिससे यह मिक्स नहीं हो पाए.
पीजी में भी होगा यूनिफॉर्म
इस बार से अरविंद महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है। टोटल 9 डिपार्टमेंट में पीजी की पढ़ाई होगी। पीजी में भी यूनिफॉर्म को लागू किया जाएगा। इसके लिए भी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। पीजी स्टूडेंट्स को भी यूनिफॉर्म दिया जाएगा। लेकिन यह किस कलर का होगा अभी यह डिसाइड नहीं किया गया है.

यूनिफॉर्म सेट  -  700 रुपए
जूता   - 250 रुपए
यूनिफॉर्म मिलेगा - 23 सितंबर तक
यूनिफॉर्म लागू होगा - 25 सितंबर से
न्यू यूनिफॉर्म में आएंगी- आईए, आईएससी, आईकॉम की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स और बीए, बीकॉम, बीएससी की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स. 

यह चेंज न्यू एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए किया जा रहा है। जो पुराने स्टूडेंट्स हैं, उन्हें पुराने यूनिफॉर्म में ही आना है। अभी तो स्टूडेंट्स मिक्स यूनिफॉर्म में रहेंगी। लेकिन दो से तीन साल के अंदर सारी स्टूडेंट्स फिर एक ही यूनिफॉर्म में आ जाएंगी.
डॉ। आशा सिंह 
हर किसी से अलग दिखेंगी
पिंक सलवार, जर्मन ब्लू कुर्ता और पिंक दुपट्टा। इस सेशन से अरविंद महिला कॉलेज की न्यू एडमिटेड स्टूडेंट्स हर किसी से अलग दिखेंगी। क्योंकि उनका कॉलेज यूनिफॉर्म चेंज हो रहा है। अब कॉलेज की स्टूडेंट्स मैरून कुर्ता और व्हाइट सलवार और दुपट्टे से इतर एक नए लुक में नजर आएंगी। इस न्यू लुक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कॉलेज कैंपस में ही स्टूडेंट्स के लिए यूनिफॉर्म की दुकान लगी हुई है, जहां पर स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म की खरीदारी कर रही हैं. 

25 सितंबर से होगा लागू
यह नया यूनिफॉर्म 25 सितंबर से लागू हो जाएगा। 23 सितंबर तक सारी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म लेकर, उसे स्टिच करवा लेना है। इसके बाद 25 सितंबर से सारी स्टूडेंट्स को न्यू यूनिफॉर्म में ही आना है। कॉलेज यूनिफॉर्म की को-ऑर्डिनेटर ऊषा झा ने बताया कि अभी सारी स्टूडेंट््स को यूनिफॉर्म दिया जा रहा है। स्टूडेंट््स की सुविधा के लिए यह कॉलेज कैंपस में ही अवेलेबल है। उन्होंने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म एक ही डिजाइन में बनवाना है। इसके लिए सैंपल भी स्टूडेंट्स को दिखाया जा रहा है। इसके अलावा जूते भी तमाम स्टूडेंट्स को पहन कर आना है। वो भी स्टूडेंट्स कॉलेज से ही खरीद रही हैं। न्यू यूनिफॉर्म आईए, आईकॉम, आईएससी, बीए, बीकॉम और बीएससी की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए लागू किया गया है. 

निफ्ट के स्टूडेंट्स ने किया डिजाइन  
मगध यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेजों में 1995 में ही यूनिफॉर्म लागू किया गया था। तब से अब तक मैरून कुर्ता और व्हाइट सलवार और दुपट्टा हर कॉलेज में लागू किया गया था। लेकिन स्टूडेंट्स में एक बार फिर से यूनिफॉर्मिटी मेंटेन करने के लिए इसे चेंज किया जा रहा है। न्यू यूनिफॉर्म को निफ्ट के स्टूडेंट्स ने डिजाइन किया है। कुर्ते के कॉलर को जहां जी टीवी पर आने वाले सीरियल हिटलर दीदी के सूट का कॉपी किया गया है, वहीं सलवार में कुर्ते के कपड़े की पट्टी लगाकर कांबिनेशन बनाया गया है। इसके अलावा कुर्ते के कलर को ऐसा रखा गया है जिससे यह मिक्स नहीं हो पाए।

पीजी में भी होगा यूनिफॉर्म
इस बार से अरविंद महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है। टोटल 9 डिपार्टमेंट में पीजी की पढ़ाई होगी। पीजी में भी यूनिफॉर्म को लागू किया जाएगा। इसके लिए भी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। पीजी स्टूडेंट्स को भी यूनिफॉर्म दिया जाएगा। लेकिन यह किस कलर का होगा अभी यह डिसाइड नहीं किया गया है।

 

यूनिफॉर्म सेट  -  700 रुपए
जूता   - 250 रुपए
यूनिफॉर्म मिलेगा - 23 सितंबर तक
यूनिफॉर्म लागू होगा - 25 सितंबर से
न्यू यूनिफॉर्म में आएंगी- आईए, आईएससी, आईकॉम की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स और बीए, बीकॉम, बीएससी की फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स. 

 

यह चेंज न्यू एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए किया जा रहा है। जो पुराने स्टूडेंट्स हैं, उन्हें पुराने यूनिफॉर्म में ही आना है। अभी तो स्टूडेंट्स मिक्स यूनिफॉर्म में रहेंगी। लेकिन दो से तीन साल के अंदर सारी स्टूडेंट्स फिर एक ही यूनिफॉर्म में आ जाएंगी।
डॉ। आशा सिंह