आखिरकार मां के पास पहुंचा मासूम 


Patna: औलाद पाने की तड़प ऐसी कि यह भी अहसास न हुआ कि एक बड़े जुर्म को अंजाम देने जा रहे हैं। क्या अच्छा, क्या बुरा, यह भी ना सोच सका। सोनू और उसकी पत्नी निशा को दो सालों से कोई बच्चा नहीं हो रहा था। पूरी फैमिली परेशान थी। सोनू की मां गायत्री ने तो मानो ठान लिया था कि उसे कहीं से भी अपने घर के लिए एक चिराग ढूंढ़ कर लाना है, चाहे बच्चा चुराना ही क्यों न पड़े. 

कंस्ट्रक्शन मकान से बरामद 
खुलासा तब हुआ, जब पीएमसीएच से कलावती देवी नाम की महिला चोरी किया हुआ का बच्चा इनके पास से बरामद कर लिया गया। बच्चे को नेऊरा में एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से बरामद किया गया। निशा बच्चे को अपने पास रखी थी। पटना पुलिस की टीम ने जहानाबाद सहित कई जगहों पर बच्चे की तलाश में लगी थी। शनिवार को पीएमसीएच के गाइनी वार्ड से चोरी कर लिया गया था. 
पर, उसे पता ही नहीं
बच्चा चोरी मामले में गिरफ्तार सोनू निशा और गायत्री पुलिस कांस्टेबल की फैमिली से है। गायत्री के पति अरविन्द कुमार पटना में पोस्टेड हैं। पुलिस की मानेंं, तो इस पूरे प्रकरण की जानकारी अरविन्द को नहीं थी। यहां तक कि पुलिस लाइन में रहने वाला उसका परिवार पटना से चला गया था और नेऊरा में उसकी बहू और बेटे हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. 
बेटा ही ही चाहिए था
अब भी बेटे-बेटी का फर्क कायम है। यहां तक कि बच्चों की चोरी में भी यह साफ हो गया। जिस दिन पीएमसीएच से नवजात की चोरी हुई, उस दिन तब तक तीन बच्चों का जन्म हुआ था। इसमें दो लड़की और एक लड़का था। गायत्री ने चोरी करने के लिए लड़के को चुना और उसके लिए प्लानिंग बनाई गई। पीएमसीएच के सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं को बच्चा चुराते देखा गया है, पर साफ तस्वीर नहीं आ सकी है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने कहा कि एक दिन पहले ही ट्रेस कर लिया गया था, मगर बच्चे की सिक्योरिटी को देखते हुए पुलिस ने इन लोगों को पहले पकडऩे से परहेज किया। आखिरकार घेराबंदी कर बुधवार की सुबह इन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
अब मीना की हो रही तलाश
पुलिस अब उस मीना की तलाश कर रही है, जिसने उस बच्चे को चोरी किया। मीना ने ही बच्चा चोरी कर गायत्री को सौंप दिया था और वह पीएमसीएच से बच्चा लेकर फरार हो गई थी। पूछताछ के बाद मीना के अलावा एक और महिला की तलाश हो रही है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि मीना की गिरफ्तारी के बाद पूरी कहानी साफ हो जाएगी। यह भी क्लीयर होगा कि वहां इस तरह के कितनी लोग सक्रिय हैं. 


फार्मासिस्ट भी फंस गया
बच्चा चोरी मामले में वाल्मी के पॉपुलर क्लिनिक का फार्मासिस्ट श्रीनिवास भी फंस गया है। मीना कुमारी ने उसके पास पहुंचकर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था। स्कूल में एडमिशन होने में प्रॉब्लम न हो, इसके लिए इन लोगों ने उसे पैसे देकर यह काम करवाया था। श्रीनिवासन ने पुलिस के सामने सच बता दिया है। उससे इन लोगों ने कहा था कि बच्चा घर में पैदा हुआ था। पीरबहोर थानाध्यक्ष एस ए हाशमी ने बताया कि श्रीनिवासन की अरेस्टिंग नहीं हुई है, पूछताछ जारी है. 

कंस्ट्रक्शन मकान से बरामद 
खुलासा तब हुआ, जब पीएमसीएच से कलावती देवी नाम की महिला चोरी किया हुआ का बच्चा इनके पास से बरामद कर लिया गया। बच्चे को नेऊरा में एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से बरामद किया गया। निशा बच्चे को अपने पास रखी थी। पटना पुलिस की टीम ने जहानाबाद सहित कई जगहों पर बच्चे की तलाश में लगी थी। शनिवार को पीएमसीएच के गाइनी वार्ड से चोरी कर लिया गया था. 

पर, उसे पता ही नहीं
बच्चा चोरी मामले में गिरफ्तार सोनू निशा और गायत्री पुलिस कांस्टेबल की फैमिली से है। गायत्री के पति अरविन्द कुमार पटना में पोस्टेड हैं। पुलिस की मानेंं, तो इस पूरे प्रकरण की जानकारी अरविन्द को नहीं थी। यहां तक कि पुलिस लाइन में रहने वाला उसका परिवार पटना से चला गया था और नेऊरा में उसकी बहू और बेटे हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी. 

बेटा ही ही चाहिए था
अब भी बेटे-बेटी का फर्क कायम है। यहां तक कि बच्चों की चोरी में भी यह साफ हो गया। जिस दिन पीएमसीएच से नवजात की चोरी हुई, उस दिन तब तक तीन बच्चों का जन्म हुआ था। इसमें दो लड़की और एक लड़का था। गायत्री ने चोरी करने के लिए लड़के को चुना और उसके लिए प्लानिंग बनाई गई। पीएमसीएच के सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं को बच्चा चुराते देखा गया है, पर साफ तस्वीर नहीं आ सकी है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने कहा कि एक दिन पहले ही ट्रेस कर लिया गया था, मगर बच्चे की सिक्योरिटी को देखते हुए पुलिस ने इन लोगों को पहले पकडऩे से परहेज किया। आखिरकार घेराबंदी कर बुधवार की सुबह इन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

अब मीना की हो रही तलाश
पुलिस अब उस मीना की तलाश कर रही है, जिसने उस बच्चे को चोरी किया। मीना ने ही बच्चा चोरी कर गायत्री को सौंप दिया था और वह पीएमसीएच से बच्चा लेकर फरार हो गई थी। पूछताछ के बाद मीना के अलावा एक और महिला की तलाश हो रही है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि मीना की गिरफ्तारी के बाद पूरी कहानी साफ हो जाएगी। यह भी क्लीयर होगा कि वहां इस तरह के कितनी लोग सक्रिय हैं. 

फार्मासिस्ट भी फंस गया
बच्चा चोरी मामले में वाल्मी के पॉपुलर क्लिनिक का फार्मासिस्ट श्रीनिवास भी फंस गया है। मीना कुमारी ने उसके पास पहुंचकर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था। स्कूल में एडमिशन होने में प्रॉब्लम न हो, इसके लिए इन लोगों ने उसे पैसे देकर यह काम करवाया था। श्रीनिवासन ने पुलिस के सामने सच बता दिया है। उससे इन लोगों ने कहा था कि बच्चा घर में पैदा हुआ था। पीरबहोर थानाध्यक्ष एस ए हाशमी ने बताया कि श्रीनिवासन की अरेस्टिंग नहीं हुई है, पूछताछ जारी है.