- दोनों नेपाल के निवासी, एनआइए ने रखा है 25-25 हजार का इनाम

-सार्वजनिक स्थलों पर चस्पाए गए पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

PATNA:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने भारतीय जाली नोटों के दो इनामी धंधेबाज इब्राहिम और चंदेश्वर उर्फ किनु की तलाश शुरू कर दी है। दोनों नेपाल के निवासी हैं। इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पाए गए हैं। नेपाल के पर्सा जिले के वीरगंज महानगरपालिका छपकहिया इनरवा वार्ड दो निवासी इब्राहिम और वार्ड -19 निवासी मोतीलाल के पुत्र चंदेश्वर उर्फ किनु पर भारत विरोधी संगठनों के साथ मिलकर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाने का आरोप है। दोनों के खिलाफ एनआइए ने 25-25 हजार रुपया इनाम रखा है। एनआइए ने कंट्रोल रूम दिल्ली का फोन नंबर 011-24368800 और शाखा रायपुर 0771-297235 जारी किया है।

बॉर्डर की हो रही गुप्त मॉनिटरिंग

उधर, सुरक्षा एजेंसियो ने दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ और सीमावर्ती ग्रामीण रास्तों पर निगरानी तेज कर दी है। चर्चा है कि एनआइए की टीम गोपनीय तरीके से बॉर्डर पर निगरानी कर रही है। सूचना है कि दरभंगा जंक्शन ब्लास्ट के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर एनआइए की टीम भारत विरोधी संगठनों के संरक्षण देने वालों की तलाश में हैं। सूचना देने वालों का नाम एजेंसियां गुप्त रखेंगी। एसएसबी मुख्यालय कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने पोस्टर के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा कुछ भी बताने से परहेज किया।