निफ्ट के टैंलेंटेड युवा काम कर चुके हैं

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जयपुर ने पटना निफ्ट के 15 स्टूडेंट को खादी कपड़ों की डिजाइन के लिए सेलेक्ट किया है। यह सेलेक्शन नेशनल लेवल का है। इससे पहले भी खादी कपड़ों में डिजाइन और इनोवेशन के लिए निफ्ट के टैंलेंटेड युवा काम कर चुके हैं। हालांकि देसी कपड़े खासकर खादी में डिजाइन तैयार करना एक अलग ही चुनौती है। इन कपड़ों की विदेशों में भी काफी डिमांड है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा इस वर्ष नेशनल लेवल का कांपटीशन कराई गई, जिसमें पटना के 15 स्टूडेंट सेलेक्ट हुए हैं। सभी स्टूडेंट फाइनल इयर के हैं। सेलेक्टड स्टूडेंट के बारे में निफ्ट पटना के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

Selected designer

1. रूपा चौधरी

2. वैभव शेखर

3. बी। सिकंदर नायक

4. अराधना श्रीवास्तव

5. निकिता रानी

6. कुमारी ज्योत्सना

7. नेहा

8. अनीनदिता दत्ता

9. नीलेश दलवी

10. प्राशिक खरे

11. रश्मि श्रीवास्तव

12. ऋषभ कुमार

13. रेणु चंदन

14. रश्मि टुडू और

15. सोनम

करते रहे हैं experiment

इस डिजाइन इंस्टीट्यूट में कपड़ों के डिजाइन और उसके लेटेस्ट फैशन टे्रंड पर समय-समय पर एक्सपेरिमेंट किया गया है। मॉडर्न ड्रेसेज के साथ-साथ खादी के कपड़ों पर भी यहां के स्टूडेंट ने फैशन शो में अपना टैलेंट दिखाया है। इससे इनफ्लुएंस होकर टेक्सटाइल मिनिस्ट्री ने भी देसी और एथनिक कपड़ों को तैयार करने और न्यू डिजाइन पर फोकस करना शुरू कर दिया है। स्टूडेंट के टीम वर्क से खादी मेड ड्रेस मेटेरियल पर काम करने वालों को भी बेनेफिट हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk