पटना (ब्यूरो)। एक बार फिर से आईआईटी पटना के स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अमेजन ने यहां के 2022 बैच के 9 स्टूडेंट का चयन किया है। इन सभी चयनित स्टूडेंट को 44.14 लाख रुपये का पे पैकेज ऑफर किया गया है। यह प्लेसमेंट सीजन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ सेशन रहा है। अमेजन की रिक्रूटमेंट प्रक्रिया फरवरी 2022 में प्रारंभ हुई थी। सबसे पहले कंपनी ने 2022 में ग्रेजुएट होने वाले बी.टेक एवं एमटेक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया था। इसके बाद कंपनी ने तीन अलग-अलग टेक्निकल इंटरव्यू लिया। यह सारी प्रक्रिया एलिमिनिशन राउंड थी और हाल ही में जारी रिजल्ट में अंतिम रूप से आईआईटी पटना के बीटेक के नौ स्टूडेंट्स का साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में चयन हुआ है।

सिविल ब्रांच भी शामिल
चयन किए गए स्टूडेंट में बीटेक कम्प्यूटर साइंस के पांच, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन एवं सिविल इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट शामिल हैं। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट को भी अच्छा पे पैकेज दिया गया है। इससे पहले कम्प्यूटर साइंस के ही स्टूडेंट्स को बेहतर पे पैकेज मिलता रहा है।

दो माह चली पूरी प्रक्रिया
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के को-आर्डिनेटर कृपा शंकर सिंह ने बताया कि फरवरी, 2022 से ही यह प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सबसे पहले प्रोफाइन शॉटलिस्टिंग और ऑनलाइन असेसमेंट किया गया। इसके उपरांत टेक्निकल इंटरव्यू वन, टेक्निकल इंटरव्यू टू और टेक्निकल इंटरव्यू तीन शामिल किया गया। एक इंटरव्यू कम से कम एक घंटे से अधिक समय का था। 12 फरवरी को यह प्रासेस शुरू हुआ था और 14 अप्रैल को यह पूरा किया गया। सभी स्टूडेंट का जॉब प्रोफाइल साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग है। टे्रनिंग और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ जोस वी परमबील ने कहा कि यह हमारे स्टूडेंट्स के कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है।