PATNA : राजधानी के कई होटल पटना पुलिस की रडार पर आ गए हैं। ये ऐसे होटल हैं, हर नियमों को ताक पर रख कर चल रहे हैं। जबकि नियम के तहत होटलों की जिम्मेदारी है कि वो डेली की रिपोर्ट लोकल थाने की पुलिस को सौंपे। जिसमें होटल में ठहरने वालों की पूरी डिटेल हो। कौन किस कमरे में ठहरा और उसके साथ कौन-कौन है। सिक्योरिटी के लिहाज से ऐसे नियम बनाए गए थे। लेकिन इन नियमों को राजधानी के कुछ होटल फॉलो नहीं कर रहे हैं। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डा। मो। शिब्ली नोमानी की अगुआई में होटल गली, जमाल रोड, गोरिया टोली और पटना जंक्शन के आसपास के होटलों को खंगाला गया था। गोरिया टोली के अर्पित होटल सहित कुछ होटलों को पुलिस टीम ने नियम के तहत नहीं पाया। ऐसे होटल अब पुलिस के रडार पर हैं। इनके खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है।