-तेजप्रताप ने कहा मोदी अंकल मेरे लिए भी लड़की करें पसंद -तोड़फोड़ की धमकी देने वाले तेजप्रताप ने दी बधाई PATNA: पटना का वेटनरी कॉलेज ग्राउंड रविवार को ऐतिहासिक शादी का गवाह बन गया। प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी ने कई मिशाल पेश की है। शादी में मेहमानों ने लिए न तो मनोरंजन का कोई साधन था और न ही भोजन की व्यवस्था। दहेज मुक्त शादी के आयोजन में देश के कई दिग्गज और वीआईपी नेता जुटे लेकिन उनके लिए भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई। न तो किसी से गिफ्ट लिया गया और न ही कोई औपचारिकता निभाई गई। दहेज को न कहने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई साथ ही अंगदान को लेकर भी जागरुक किया गया। प्रसाद में मेहमानों को सिर्फ ब् लड्डू दिया गया और शादी की पुस्तक भेंट की गई। लड़की पसंद करें लालू प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के सुर रविवार को काफी बदले बदले से नजर आए। शादी के पहले वह तोड़फोड़ करने का बड़ा बयान दिए थे, लेकिन शादी पर वह न सिर्फ बधाई दिए बल्कि सुशील मोदी को अपना अंकल बताकर उनसे अपने लिए लड़की पसंद करने की बात कही। तेजप्रताप के बयान के बाद ही सुरक्षा के लिहाज से सुशील मोदी ने शादी का स्थान बदलकर वेटनरी कॉलेज मैदान कर दिया था। हालांकि शादी समारोह में देश के कई बड़े राजनेता के साथ आरजेडी सुप्रिमो लालू प्रसाद भी शामिल हुए और वर वधू को आशीर्वाद दिया। महागंठबंधन टूटने के बाद पहली बार एक साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत की शादी कई मायने में यादगार बन गई। एक तरफ सादगी और बिना दहेज की शादी में जहां लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया वहीं महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार एक समारोह में नीतीश और लालू साथ हुए। महागठबंधन टूटने के बाद ये पहला मौका था, जब दोनों नेता साथ हुए। दोनों करीब दो घंटे तक आसपास बैठे रहे, लेकिन उनके बीच कोई बात नहीं हुई। वित्त मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह, बीजेपी लीडर शाहनवाज हुसैन समेत कई नेता समारोह में शामिल हुए। कई प्रदेश के राज्यपाल और दिग्गज नेता हुए। शादी में जीआरसी ने दिलाई शपथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी के अवसर पर जेंडर रिसोर्स सेंटर ने स्टॉल लगाकर लोगों को बाल विवाह और दहेज के खिलाफ शपथ दिलाई। इस दौरान कई स्टॉल लगाए गए थे। अंगदान के मुकेश हिसारिया के साथ अन्य स्टॉल लगाकर लोगों को जागरुक किया गया। जीआरसी के प्रिंसपल कंसलटेंट आनंद माधव ने कहा कि अधिक संख्या में युवाओं ने शपथ ली है कि वह न वह बाल विवाह और दहेज के खिलाफ आवाज उठाएंगे। वह ऐसी शादी में नहीं जाएंगे जहां दहेज लिया गया हो या बाल विवाह हो रहा हो। शादी में जो दिखा अहम -उत्कर्ष तथागत और यामिनी की शादी सादगी के साथ हुई। -शादी के बाद वर-वधू लालू प्रसाद का छूकर प्रणाम किया, लालू ने दोनों को आशीर्वाद दिया। -सुशील मोदी ने कहा समाज को दहेज से मुक्त करने का वक्त आ गया है। -युवाओं को दहेज के विरोध में आगे आने पर दिया गया जोर। -लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने धमकी देने के बाद भी शादी पर बधाई दी। -धमकी वाला वीडियो क्9 नवंबर का था जिसमें उन्होंने तोड़फोड़ की धमकी दी थी।