- पूर्व विधायक पर था एक महिला की हत्या का साजिश रचने का आरोप

- तीन मई 2016 को हुई थी महिला की गोली मारकर हत्या

- अबतक इस मामले में फरार चल रहे हैं पूर्व विधायक

PATNA/BEGUSARAI: बुधवार को तेघड़ा पुलिस ने पूर्व विधायक ललन कुंवर के पिढौली स्थित आवास पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें फरार घोषित किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर वे पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो पुलिस को मजबूरन उनके विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती करने का आदेश लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बताते चलें कि बीते तीन मई ख्0क्म् को पिढौली निवासी रामपदारथ राय की पत्नी शोभा देवी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की साजिश रचने का आरोप

घटना के संबंध में मृतका के पति रामपदारथ राय द्वारा तेघड़ा थाना में गांव के ही कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं पूर्व विधायक व उनके पुत्र के विरुद्ध हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। वहीं तेघड़ा थाना कांड संख्या क्क्म्/क्म् के फरार अभियुक्त मधुरापुर दनियालपुर निवासी गगन सिंह के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सह तेघड़ा थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, पुअनि महेशलाल राम, पुअनि आरएन अकेला आदि मौजूद थे।