-छपरा-सिवान मेन रोड पर फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफिस में वारदात

-दो लाख रुपए और 8 लाख की विदेशी मुद्रा लूटी

SIWAN: दरभंगा लूट कांड के बाद अब सिवान नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ पर फाइनेंशियल सर्विसेज के ऑफिस में फ्राइडे को हथियारबंद 4 अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मियों को बंधक बनाकर 10 लाख की लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने हथियार दिखाकर ब्रांच मैनेजर और कर्मियों को बंधक बनाया। भागते समय ऑफिस के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी अभिनव कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, हुसैनगंज थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर और एसआई तनवीर आलम समेत गश्ती दल ने मामले की गहन जांच की।

डीवीआर भी ले गया बदमाश

लूट के दौरान अपराधियों ने एक कर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस उस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर देर शाम तक छापेमारी करती रही, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली। मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि फ्राइडे दोपहर 4 अपराधी आए। हमलोग कुछ समझ पाते इससे पहले सभी ने हथियार निकालकर बंधक बना लिया। सभी को गन प्वॉइंट पर लेते हुए लॉकर रूम में बंद कर दिया। अपराधियों ने काउंटर से दो लाख रुपए और आठ लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा लूट ली। लूट के बाद मेन गेट को बाहर से बंद कर फरार हो गए। बताया कि अपराधी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मियों के साथ जबरदस्ती भी की।