-घायल सिपाही और बंदी का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

न्क्त्रन्/क्कन्ञ्जहृन्: आरा जेल से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शुक्रवार से जांच शुरू होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जांच पूरी भी नहीं हुई कि शनिवार को मंडल जेल के बंदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच ¨हसक झड़प और मारपीट में सुरक्षाकर्मी समेत आधा दर्जन बंदी को चोट लगी है। गंभीर रूप से घायल एक सिपाही और बंदी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी सिपाही मुकेश प्रसाद यादव और बंदी स्वामी मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा बताए गए हैं। हत्या के आरोप में जेल में बंद स्वामी उर्फ छोटू लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रसित है जिसे सिपाही मुकेश प्रसाद यादव इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहा था। इस बीच अन्य बंदियों और सिपाही में किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं होने लगी। कुछ बंदियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकने के बाद बंदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प शुरू हो गई। गुस्साए बंदियों ने जेल का एक गेट भी तोड़ने का प्रयास किया।

वायरल वीडियो की जांच शुरू होने के बाद से ही कुछ बंदी तनाव में थे, शनिवार की सुबह बंदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई। बंदियों को समझा कर शांत कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

-मृत्युंजय कुमार, जेलर, आरा मंडल जेल