-स्थापना दिवस के बैनर में परिवार के छठे सदस्य की दिखी झलक

क्कन्ञ्जहृन्: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार का एक और सदस्य राजनीति के मैदान में उतरने को बेताब है। राजद के स्थापना दिवस के लिए पार्टी द्वारा तैयार बैनर-पोस्टर में तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की तस्वीर को प्रमुखता से छापा गया है, जिसके बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं। अभी तक राजद की राजनीति में लालू परिवार के पांच सदस्य ही सक्रिय थे। ऐश्वर्या का प्रवेश छठे सदस्य के रूप में हुई है।

22वां स्थापना दिवस आज

राजद का 22वां स्थापना दिवस गुरुवार को पार्टी कार्यालय में मनाया जाना है। दो दिन पहले तेजप्रताप के फेसबुक एवं ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कमेंट को लेकर लालू परिवार की काफी फजीहत हुई थी। हालांकि बाद में तेजप्रताप ने इसे भाजपा एवं जदयू की साजिश करार देकर कह दिया कि उनका एकाउंट हैक करके उनकी ओर से आपत्तिजनक बयान जारी कर दिए गए थे। विरोधी दल के नेता उनके परिवार में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं। स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए जारी विज्ञप्ति से तेजप्रताप के नाम नहीं होने पर राजनीति गर्म हो गई। राजद में इसे लालू परिवार में विवाद के बाद तेज प्रताप को अलग-थलग करने की कोशिश बताया जाने लगा। राजद के कार्यक्रमों में अभी तक लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव एवं मीसा भारती की ही तस्वीरों को तरजीह मिलती थी। लालू परिवार से किसी अन्य सदस्य को पोस्टर में जगह नहीं दी जाती थी। ऐश्वर्या को पहली बार बैनरों में लालू परिवार के अन्य सदस्यों के साथ देखा गया है।

तेजप्रताप की सफाई

स्थापना दिवस समारोह में नाम नहीं होने पर तेजप्रताप ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं। पार्टी हमारी है और मैं पार्टी का। पोस्टरों में मेरा फोटो है। मैं कार्यक्रम में रहूंगा। दोनों भाई में विवाद नहीं है। तेजस्वी मेरे लिए अर्जुन की तरह है। कल फिर श्रीकृष्ण की तरह मैं शंखनाद करूंगा। मुझे किनारे करने का सवाल ही नहीं उठता। कार्यक्रम में तेजस्वी को कैसे सम्मान देना है, इसकी पूरी प्लानिंग हमने की है।