PATNA: बजट में खेल को बढ़ावा देने के लिए 2018-19 में 139.12 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जिसमें योजना मद में 44.40 करोड़ रुपए और स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में 94.72 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रखंड स्तर पर 113 स्टेडियम के निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद अब इस तरह के 51 नए स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य में 2018 की खेल नीति तैयार करने के लिए सरकार ने एक टास्कफोर्स का गठन कर दिया है। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से समझौता होने के बाद अगले 33 साल के लिए बीसीए को सौंपा जा रहा है। आठ जिलों में व्यायामशाला सह खेल भवन के निर्माण पर 6.61 करोड़ खर्च होंगे। सरकार ने कला, संस्कृति एवं युवाकार्य विभाग के बजट में बिहार में फिल्मों के विकास के लिए राजगीर में फिल्म सिटी का निर्माण कराने जा रही है। साथ ही सरकार ने बिहार राज्य फिल्म विकास प्रोत्साहन नीति-2018 बनाने की घोषणा भी की है। सरकार ने मिथिला लोक चित्रकला संरक्षण, संव‌र्द्धन एवं विकास के लिए मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड में मिथिला चित्रकला संस्थान के निर्माण का एलान किया है। यहां अब इस विधा में सर्टिफिकेट व डिग्री कोर्स की पढ़ाई होगी। प्रति प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण दरभंगा, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय समेत बेगूसराय जिला मुख्यालय में किया जाएगा।